scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवाज शरीफ से कहा, आतंकियों में अंतर न करें

आतंकवाद पर पाक के दोहरे रवैये को लेकर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने यह साफ कर दिया है कि, पाक को आतंकी समूहों के बीच फर्क नहीं करना चाहिए.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

आतंकवाद पर पाक के दोहरे रवैये को लेकर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने यह साफ कर दिया है कि, पाक को आतंकी समूहों के बीच फर्क नहीं करना चाहिए.

Advertisement

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बातचीत
अमेरिका के ओवल ऑफिस में गुरूवार को लगभग 90 मिनट के लिए ओबामा और शरीफ की मुलाकात हुई. इस मुलाकात में हुई बातचीत के बारे में, व्हाइट हाउस के प्रेस उपसचिव एरिक शुल्त्ज ने शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस बात को रेखांकित किया है कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ एक व्यापक, टिकाऊ और दीर्घकालिक साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है, जो कि पाकिस्तानी जनता के लिए प्रगति लाती है, और देश के लोकतंत्र एवं नागरिक समाज को मजबूत बनाती है.

पाकिस्तान ने सिर्फ अपने खिलाफ आतंकी समूहों को बनाया निशाना
एरिक शुल्त्ज कहा कि विशेष तौर पर आतंकवाद के मुद्दे पर राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि, दोनों देशों को आतंकियों से खतरा है और पाकिस्तानी जनता ने बहुत कष्ट सहे हैं. शुल्त्ज ने यह भी बताया कि इस मुलाकात में ओबामा के लिए महत्वपूर्ण बात यह थी कि, पाकिस्तान को आतंकी समूहों में अंतर नहीं करना चाहिए. हम पहले भी यह बात स्पष्ट कर चुके हैं, और द्विपक्षीय बैठक में भी यह बात दोहराई गई. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान ने सिर्फ उन्हीं आतंकी समूहों को निशाना बनाया, जो पाकिस्तान सरकार के खिलाफ रहे हैं.
इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement