scorecardresearch
 

ओबामा के डिनर में जाएगी मुंबई की यह 'खास' बच्ची

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी 31 जुलाई को व्हाइट हाउस में दुनिया भर के 12 विकलांग लोगों के डिनर की मेजबानी करेंगे, जिनमें से मुंबई की एक लड़की भी है.

Advertisement
X
Barack Obama
Barack Obama

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी 31 जुलाई को व्हाइट हाउस में दुनिया भर के 12 विकलांग लोगों के डिनर की मेजबानी करेंगे, जिनमें से मुंबई की एक लड़की भी है.

Advertisement

यह मौका मुंबई के गोरेगांव इलाके की रहने वाली 23 साल की खिलाड़ी नेहा पी. नाइक को मिला है. वह स्पेशल ओलंपिक्स इंटरनेशनल ग्लोबल मैसेंजर हैं, साथ ही 100 मीटर और कई अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रही हैं.

उत्साहित नेहा ने कहा, यह मेरे लिए सम्मान की बात है और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. कार्यक्रम में नेहा के साथ उनके मेंटर और टीचर जोनिता रोड्रिग्स भी जाएंगी. नेहा की मां आशा ने बताया कि बचपन में नेहा सामान्य थी. लेकिन पांच साल की उम्र में तेज बुखार के की वजह से उसका मानसिक विकास प्रभावित हुआ.

उन्होंने कहा, 'हमने उसका सामान्य स्कूल में एडमिशन कराया, लेकिन उसे पढ़ाई में मुश्किल पेश आई. बाद में हमने महसूस किया कि वह विशेष बच्ची है और बोर्डिंग स्कूल में उसका नाम लिखवा दिया.'

Advertisement

पुनर्वास स्कूल में वह पढ़ाई में पिछड़ गई, लेकिन उसके बोलने की क्षमता का विकास हुआ, साथ ही खेल में भी उसने अच्छा किया. आशा ने बताया, 'दर्शकों को संबोधित करने और समझाने का उसका ढंग अनोखा और अद्वितीय है. यह श्रोताओं पर स्थायी प्रभाव छोड़ता है.'

इसी प्रतिभा की वजह से उसे स्पेशल ओलंपिक्स इंटरनेशनल ग्लोबल मैसेंजर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. अगर उसे मौका मिला, तो वह राष्ट्रपति ओबामा को अपनी एक योजना के बारे में बताना चाहती है.

नेहा ने कहा, 'दुनिया भर के विशेष बच्चों की विशेष जरूरतों के बारे में उन्हें बताने की मैंने योजना बनाई है. उन्हें ज्यादा शैक्षिक संस्थानों, हॉस्टलों और समाज में आत्मनिर्भर बनने के लिए उपयुक्त नौकरियों की जरूरत है.'

व्हाइट हाउस डिनर के लिए नेहा मंगलवार सुबह रवाना होगी. इसका आयोजन स्पेशल ओलंपिक ने किया है.

Advertisement
Advertisement