scorecardresearch
 

हथियारों से दूर रहें किशोर: ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किशोरों से हथियारों से दूर रहने का आह्वान किया है. मिनेसोटा राज्य के मिनेपोलिस शहर में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ सोमवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि युद्ध के हथियारों का नागरिक समाज में स्थान नहीं होना चाहिए.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किशोरों से हथियारों से दूर रहने का आह्वान किया है. समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, मिनेसोटा राज्य के मिनेपोलिस शहर में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ सोमवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि युद्ध के हथियारों का नागरिक समाज में स्थान नहीं होना चाहिए. इस राज्य में पिछले कुछ समय से किशोरों के बीच बंदूक हिंसा में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Advertisement

बंदूक नियमन को सख्त बनाने के अपने प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश करते हुए ओबामा ने कहा, 'कोई भी कानून हमारे बच्चों को पूरी तरह सुरक्षित नहीं रख सकता. लेकिन यदि हम एक भी जिंदगी बचा सकें तो हमें इसकी कोशिश करनी चाहिए.'

मिनेपोलिस पुलिस विभाग के विशेष संचालन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में ओबामा ने कहा, 'हमें सैन्य शैली के घातक हथियारों पर प्रतिबंध लगा देने चाहिए. इसके लिए कांग्रेस में प्रस्ताव पारित होना चाहिए, क्योंकि हथियारों की जगह हमारे नागरिक समाज व स्कूलों में नहीं है और इसका इस्तेमाल कानून प्रवर्तन अधिकारियों को चेतावनी देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement