scorecardresearch
 

शपथ ग्रहण में 2 बाइबलों का उपयोग करेंगे ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ में एक के बजाए दो बाइबलों पर हाथ रखेंगे. इनमें से एक बाइबिल मार्टिन लूथर किंग जूनियर का था, जबकि दूसरा अब्राहम लिंकन का था.

Advertisement
X

राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ में एक के बजाए दो बाइबलों पर हाथ रखेंगे. इनमें से एक बाइबिल मार्टिन लूथर किंग जूनियर का था, जबकि दूसरा अब्राहम लिंकन का था.

Advertisement

इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 21 जनवरी को हो रहा है. इस दिन किंग के सम्मान में संघीय अवकाश होता है.

दूसरी ओर ओबामा के शपथ ग्रहण की टिकटें इंटरनेट के माध्यम से 2 हजार डॉलर में बिक रही हैं. इंटरनेट पर दो बेबसाइटों ई-बे और क्रैगलिस्ट पर इन टिकटों की कीमत 2,000 डॉलर तक पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement