scorecardresearch
 

अमेरिका संप्रभु फलस्तीन राष्ट्र बनाने को प्रतिबद्ध: ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइल को चेतावनी दी है कि वह एक नाजुक मोड़ पर खड़ा है और साथ में यह भी कहा कि अमेरिका एक स्वतंत्र, संप्रभु फलस्तीन बनाने के लिए ‘गंभीर रूप से प्रतिबद्ध’ है.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइल को चेतावनी दी है कि वह एक नाजुक मोड़ पर खड़ा है और साथ में यह भी कहा कि अमेरिका एक स्वतंत्र, संप्रभु फलस्तीन बनाने के लिए ‘गंभीर रूप से प्रतिबद्ध’ है.

Advertisement

येरूशलम में इस्राइली लोगों को संबोधित एक भाषण में ओबामा ने इस यहूदी राष्ट्र से ‘फलस्तीनी लागों के आत्मनिर्णय एवं न्याय के अधिकार’ को स्वीकार करने की अपील की.

ओबामा ने कहा, ‘खुद को उनकी जगह रख कर देखें, उनकी नजरों से विश्व को देखें. यह सही नहीं है कि फलस्तीन का एक भी बच्चा अपने देश में एक विदेशी सेना की मौजूदगी में रहे, जो हर दिन उसके अभिभावकों की गतिविधियों को नियंत्रित करती हो.’ उन्होंने इस्राइल और फलस्तीन से काफी लंबे समय से रुकी पड़ी शांति वार्ता फिर शुरू करने का आह्वान किया और वादा किया कि अमेरिका ‘अपनी भूमिका निभाएगा.’

Advertisement
Advertisement