scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस में WiFi से परेशान हैं ओबामा, मिशेल और उनकी बेटियां

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक इंटर्व्यू में बताया कि व्हाइट हाउस में इंटरनेट कनेक्टिविटी की काफी समस्या है. इतना ही नहीं उनकी दोनों बेटियां भी इससे काफी परेशान रहती हैं. ओबामा ने कहा कि वो इसे ठीक कराने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि अगले राष्ट्रपति को इस समस्या से न जूझना पड़े.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस में इंटरनेट से परेशान ओबामा
व्हाइट हाउस में इंटरनेट से परेशान ओबामा

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपने कार्यकाल के दौरान एक बड़ी समस्या से जूझना पड़ा है और ये परेशानी की इंटरनेट की. न सिर्फ ओबामा, बल्कि उनकी पत्नी मिशेल और बेटियों मालिया व साशा के लिए भी ये एक बड़ी समस्या थी. खुद ओबामा ने इसका खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस में WiFi की दिक्कत है.

ओबामा की बेटियां भी परेशान
मिशेल ने कहा कि उनकी बेटियां मालिया और साशा कई बार काफी परेशान हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में इंटरनेट की कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है. मिशेल ने कहा उनकी बेटियां भी इंटरनेट की दिक्कत से बहुत खीज जाती हैं.

अगले राष्ट्रपति के लिए तैयारियां
बराक ओबामा ने कहा है कि वो अगले राष्ट्रपति की सहूलियत के लिए व्हाइट हाउस के वाईफाई सिस्टम को अपग्रेड करवाएंगे. 'CBS चैनल' को दिए इंटर्व्यू में ओबामा ने कहा, 'व्हाइट हाउस में बहुत सारे डेड स्पॉट हैं, जहां वाईफाई काम नहीं करता.' बराक ओबामा ने कहा, 'पूरी तकनीकी टीम के साथ मिलकर हम अगले दोस्तों के लिए इसे ठीक कराने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि ये इमारत काफी पुरानी हो चुकी है.'

Advertisement
Advertisement