scorecardresearch
 

आतंकी संगठन IS से लड़ने को अमेरिकी संसद को राजी करेंगे ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ने के लिए वह कांग्रेस से सहमति मांगेंगे.

Advertisement
X
बराक ओबामा(फाइल फोटो)
बराक ओबामा(फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ने के लिए वह कांग्रेस से सहमति मांगेंगे.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओबामा ने यह बयान मध्यावधि चुनाव में संसद के दोनों सदन विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण में आ जाने के अगले दिन दिया. मंगलवार को हुए चुनाव में ओबामा और उनके सहयोगी डेमोकेट्र सदस्यों को करारा झटका लगा. इसके बाद राष्ट्रपति ओबामा ने अपना सुर बदलते हुए निकट भविष्य के अपने एजेंडे पर कांग्रेस के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही.

ओबामा ने व्हाइट हाउस से कहा,'आईएस के खिलाफ अमेरिकी सेना के इस्तेमाल के लिए मैं कांग्रेस से सहमति मांगने जा रहा हूं.' ओबामा ने कहा, "पूरा विश्व यह जानता है कि इस प्रयास में हम सब एकजुट हैं और हमारी सेना के जवानों को हमारे सहयोग और मदद की जरूरत है.'

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement