अमेरिका में बेशक कुछ लोग योग का विरोध कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी ने खुले दिल से योग को अपनाया है. यही वजह है कि व्हाइट हाउस के परिसर में सोमवार को हो रहे वार्षिक ईस्टर ऐग रोल समारोह में एक योग सत्र विशेष रूप से रखा गया है.
इस समारोह में योग को विशेष स्थान है, जिसके लिए व्हाइट हाउस के प्रांगण में ही एक ‘योग गार्डन' बनाया गया है. समारोह के लिए करीब 30 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया. समारोह का विषय 'स्वास्थ्य सुधार' है और इसका स्लोगन ‘बी हेल्थी, बी एक्टिव, बी यू' है. इस योग अभियान का नेतृत्व खुद मिशेल ओबामा कर रही हैं.
तस्वीरों में: जानें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को
इस तरह के समारोह में योग सत्र का रखा जाना हालांकि कोई नई बात नहीं है. पर इस बार यह खास इसलिए है, क्योंकि इस संबंध में इसी साल उस मुकद्दमे की सुनवाई चल रही है, जिसमें स्कूलों में योग शिक्षा को चैलेंज किया गया है. गुरुवार को तो यह मामला सैन डिगो की अदालत में सुनवाई के लिए पहुंचा.
योग अमेरिका में किस हद तक जड़ें जमा चुका है, इसका पता इस बात से चलता है कि इस केस की सुनवाई कर रहे पीठासीन न्यायाधीश खुद योगाभ्यास करते हैं. उन्होंने इस केस की सुनवाई की शुरुआत ही इस वाक्य से की कि 'किसी को इससे कोई समस्या भी है?'
वीडियो: पत्नी-बच्चों संग थिरके बराक ओबामा
गौरतलब है कि कुछ अभिभावकों ने स्कूलों में योगाभ्यास कराए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है. उनका मानना है कि यह एक धार्मिक गतिविधि है और हिन्दुत्व को बढ़ावा देती है. हालांकि बहुत से अमेरिकी लोग इस विरोध से इत्तेफका नहीं रखते.
योगाभ्यास से जुड़े अमेरिकियों का मानना है कि शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए योग सबसे आसान, अच्छा और सस्ता उपाय है.