scorecardresearch
 

Bangladesh में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में अश्लील डांस! फूटा लोगों का गुस्सा, भड़के मंत्री

बांग्लादेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो स्कूलों की तरफ से सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में अश्लील डांस का आयोजन भी हुआ जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर स्कूल और आयोजकों को घेरना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
बांग्लादेश में आजादी का जश्न मनाते लोग (Photo- AP)
बांग्लादेश में आजादी का जश्न मनाते लोग (Photo- AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश में आजादी की सालगिरह पर अश्लील डांस
  • दो स्कूलों ने मिलकर किया आयोजन
  • मंत्री ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस पर दो स्कूलों की तरफ से आयोजित डांस प्रोग्राम को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, डांस प्रोग्राम में जिस तरह के कपड़े पहनकर अश्लील डांस किया गया, उस पर देश भर में भारी आपत्ति जताई जा रही है. सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे लेकर लोग स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. बांग्लादेश के सूचना विभाग के राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक ने इस डांस प्रोग्राम के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

बांग्लादेश के अखबार, ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अश्लील डांस प्रोग्राम 26 मार्च को स्वतंत्रता दिवस के दिन सिंगरा उपजिला के बिंगराम राजकीय प्राथमिक विद्यालय और हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया था.

उपजिला के शिक्षा अधिकारी अमीनुर रहमान और प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अली अशरफ ने बुधवार को स्कूलों के अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस भेजा. उन्हें अगले तीन दिनों में जवाब देने को कहा गया है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को दोनों स्कूलों ने मिलकर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाएं छोटे वेस्टर्न कपड़े पहनकर अश्लील डांस करती नजर आईं.

उनके डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ये स्वतंत्रता दिवस का अपमान है. लोगों का कहना है कि ये जघन्य अपराध है और लोगों ने शर्म बेच खाई है.

Advertisement

इस संबंध में बिंगराम हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अब्दुल कुद्दुस से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'खेल कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम घर चले गए. जब सभी शिक्षक चले गए तब इस तरह का डांस प्रोग्राम शुरू किया गया जिसमें स्कूल का कोई शिक्षक शामिल नहीं था.'

Advertisement
Advertisement