scorecardresearch
 

बालासोर ट्रेन हादसे ने हिलाकर रख दिया... PAK-चीन, रूस-यूक्रेन समेत कई देशों ने जताया शोक

ओडिशा के बालासोर रेल हादसे पर दुनियाभर के देशों ने शोक जताया है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भी भेजा है. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. केंद्र और राज्य सरकारों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजे का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ ट्रेन हादसा
बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ ट्रेन हादसा

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को 28 साल का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां चेन्नई-हावड़ा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी ट्रेनों की जोरदार टक्कर हो गई. इससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिनमें 3 डिब्बे दूसरी लाइन पर जा गिरे थे. वहीं यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के 2 डिब्बे भी बेपटरी हो गए थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं 382 घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि 793 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 54 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं रेल मंत्रालय ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से जख्मी लोगों के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता का ऐलान किया है. वहीं पीएमओ ने मृतकों के परिवार के दो-दो लाख रुपये और घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं राज्य सरकारों ने भी सहायता राशि देने की बात कही है.

इस हादसे ने देश ही नहीं दुनियाभर के देशों को हिलाकर रख दिया है. पाकिस्तान, चीन, नेपाल, रूस समेत तमाम देशों ने इस हादसे पर शोक बताया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शोक संदेश भी भेजा है.

Advertisement

वहीं बालासोर से लौटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों से बेहद प्रभावित हूं. उनके दयालु शब्द शोक संतप्त परिवारों को शक्ति देंगे. उनके समर्थन के लिए आभार.

इन देशों ने जताया शोक

  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बालासोर ट्रेन हादसे में हुई भारी जनहानि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा. चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा.
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
  •  PAK के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने ट्वीट किया- भारत के ओडिशा में दुखद ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या के बारे में जानकर दुख हुआ. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पीएम नरेन्द्र मोदी को शोक संदेश भेजा है. उन्होंने ट्वीट किया-"मेरी और यूक्रेन के सभी देशवासियों की तरफ से, ट्रेन हादसे को लेकर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओडिशा राज्य में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के सभी रिश्तेदार और दोस्तों, हम आपके नुकसान का दर्द साझा करते हैं. हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट किया- ओडिशा में हुए दुखद ट्रेन हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. फ्रांस भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
  • इटली की प्रधानमंत्री जिओगिआ मेलोनी ने ट्वीट किया- मैं भारत के ओडिशा में हुए रेल हादसे के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. इस दुखद क्षण में सभी भारतीय लोगों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को मेरी और इटली सरकार की मित्रता और एकजुटता.
  • जर्मनी ने बालासोर हादसे पर दुख जताया. उनकी विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने कहा- ओडिशा में भयानक ट्रेन दुर्घटना से गहरा दुख हुआ. मेरे भारतीय मित्रों और मेरे प्रिय सहयोगी एस जयशंकर के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
  • रूस ने भी बालासोर ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदना भेजी हैं. उन्होंने कहा, "इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं." भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने ट्वीट किया- ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को जख्मी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. हम उम्मीद करते हैं कि जख्मी लोग जल्दी स्वस्थ होंगे.
  • जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री मोदी जी! ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर से बहुत दुखी हूं. जापान सरकार और यहां के लोगों की ओर से मैं उन लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं.'
  • ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने ट्वीट किया, 'भारत में रेल दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. आशा करती हूं कि बचाव अभियान के जरिए सभी को बचा लिया जाएगा.'
     
  • ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स चालाकी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया- भारत में ट्रेन हादसे की दुखद खबर समाने आई. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मेरे विचार बचे लोगों और आपातकालीन सेवाओं के साथ हैं.
  • नेपाल के पीएम पुष्प दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, 'ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद हुए दर्जनों लोगों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में में पीएम मोदी, सरकार और दुर्घटना पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवदेना  व्यक्त करता हूं.'
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दुख जताया, 'भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और रिपोर्ट देखकर दिल दुखी हो गया है. मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है... इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.'
  • संयुक्त अरब अमीरात ने हादसे पर कहा कि भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है. हम ट्रेन हादसे पर शोक जाहिर करते हैं. हम भारत सरकार, यहां के लोगों और इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
  • पोप फ्रांसिस ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सवेदनाएं व्यक्त की हैं. वेटिकन सिटी के संदेश में कहा गया कि पोप फ्रांसिस ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है.

 

Advertisement
Advertisement