scorecardresearch
 

बलूचिस्तान में PAK आर्मी पर IED अटैक, सिलसिलेवार धमाकों में 6 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान की सेना पर एक बार फिर अटैक हुआ है. बलूचिस्तान प्रांत के अलग-अलग इलाकों में हुए हमले में पाकिस्तान की सेना के 6 जवानों की मौत हो गई है. वहीं, इन हमलों में 15 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को PAK आर्मी और पाकिस्तान की पुलिस पर सिलसिलेवार हमले किए गए. इन हमलों में 6 सैनिकों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

पाकिस्तान की सेना पर हुए हमले में IED से अटैक किया गया. इसमें 5 सैनिकों की मौत हुई. इसके अलावा बलूचिस्तान के ही दूसरे क्षेत्र में सेना पर ग्रेनेड से अटैक किया गया. इसमें भी सेना के एक जवान की मौत हो गई. मरने वाले 6 सैनिकों में एक आर्मी ऑफिसर भी शामिल है.  

PAK आर्मी की की मीडिया विंग के मुताबिक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने  बताया कि बलूचिस्तान के कहन इलाके में एक मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में 5 सैनिक मारे गए.

दरअसल, पाकिस्तान की सेना को खुफिया सूत्रों से कहन में आतंकी गतिविधि के बारे में जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर ही आर्मी ने इस इलाके में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया. 

इसके अलावा सेना ने पिछले 96 घंटों से बलूचिस्तान में झोब के सांबाजा इलाके में एक अलग ऑपरेशन चला रखा है. PAK आर्मी के मुताबिक वह आतंकियों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पार खैबर पख्तूनख्वा में घुसने से रोकने के लिए यह ऑपरेशन चला रही है.

Advertisement

यहां रविवार की सुबह सेना का सामना एक आतंकी समूह से हो गया. दोनों के बीच भारी गोलाबारी हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया. इस क्रॉस फायरिंग में सेना के एक जवान की भी मौत हो गई. पाकिस्तान की सेना ये दावा कर रही है कि इन आतंकियों को अफगानिस्तान से मदद मिल रही थी. 

इन हमलों केबीच संदिग्ध आतंकियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान के क्वेटा, लासबेला और खुजदार में सिलसिलेवार ग्रेनड हमले किए, जिसमें 15 लोग घायल हो गए.

पाक अधिकारियों के मुताबिक पहला हैंड ग्रेनेड हमला क्वेटा के सबजल रोड पर हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए. बाद में क्वेटा के सैटेलाइट टाउन के चलो बावरी इलाके में एक पुलिस चौकी पर हमला किया गया, इसमें एक पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए. एसएसपी अब्दुल हक उमरानी ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. रविवार को पांचवां ग्रेनेड विस्फोट केच जिले के तुरबत में हुआ, लेकिन इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement