scorecardresearch
 

खोज में पता चला, ईसा से छह शताब्दी पहले थे महात्मा बुद्ध

बुद्ध के जन्मस्थल से मिले लकड़ी के ढांचे एवं साक्ष्यों से यह बात स्पष्ट हुई है कि गौतम बुद्ध छठी शताब्दी (ईसा पूर्व) में रहते थे, जो अब तक माने जाने वाले समय से दो शताब्दी पहले की है.

Advertisement
X
बुद्ध की प्रतिमा
बुद्ध की प्रतिमा

बुद्ध के जन्मस्थल से मिले लकड़ी के ढांचे एवं साक्ष्यों से यह बात स्पष्ट हुई है कि गौतम बुद्ध छठी शताब्दी (ईसा पूर्व) में रहते थे, जो अब तक माने जाने वाले समय से दो शताब्दी पहले की है. पुरातत्ववेत्ताओं ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

दक्षिण नेपाल के पास भारतीय सीमा पर लुम्बिनी के पास बौद्ध धर्म से जुड़े पवित्र माया देवी मंदिर में बने ईट के एक अन्य मंदिर के नीचे मिले लकड़ी के प्राचीन ढांचे से जुड़े अवशेष मिले हैं.

इसका डिजाइन अशोक काल के मंदिर से मिलता-जुलता है जहां पर खुला क्षेत्र भी है. ऐसा प्रतीत होता है कि कभी यहां पेड़े उगे रहे होंगे.

Advertisement
Advertisement