scorecardresearch
 

Omicron: ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रॉन से पहली मौत, 80 साल के मृतक ने ली थीं वैक्सीन की दोनों डोज

Omicron deaths in the world: स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हैज़र्ड ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की कमी के कारण COVID-19 के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को अलग-थलग करने की आवश्यकता पर विचार कर रही है.

Advertisement
X
corona
corona
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रॉन से पहली मौत
  • 80 साल के मृतक ने ली थीं दोनों डोज

ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले न्यू साउथ वेल्स राज्य में सोमवार को 6,000 से अधिक कोविड​​​​-19 (Covid-19) मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) के चलते पहली मौत की पुष्टि हुई है. मृतक लगभग 80 साल का था जिसने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हुए थे लेकिन वह कई बीमारियों से संक्रमित था.

Advertisement

न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को नए प्रोटोकॉन लागू हुए, जिसमें बार और रेस्त्रां में प्रति 2 वर्ग मीटर (22 वर्ग फीट) में एक व्यक्ति की सीमा और हॉस्पिटेलिटी वेन्यु में क्यूआर कोड के साथ "चेक-इन" की अनिवार्यता शामिल है.

स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हैज़र्ड ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की कमी के कारण COVID-19 के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को अलग-थलग करने की आवश्यकता पर विचार कर रही है.

विक्टोरिया राज्य ने सोमवार को तीन मौतों के साथ 1,999 नए कोरोना मामले दर्ज किए. राज्य COVID-19 प्रतिक्रिया कमांडर जेरोइन वीमर ने कहा कि विक्टोरिया में इसके प्रसार को बेहतर ढंग से समझने के लिए ओमिक्रॉन वैरिएंट के लिए रैंडम जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू कर दी है.

इधर, भारत में भी कोरोना और ओमिक्रॉन को लेकर सक्रियता और सतर्कता बढ़ गई है. हाल ही में देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन 3 जनवरी 2022 से शुरू कर दिया जाएगा. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी.

Advertisement

हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी, 2022 से वैक्सीन की अहतियातन खुराक दी जाएगी. देश की बुजुर्ग आबादी, जो पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं, 60 साल की उम्र से ज़्यादा के हैं, उनके लिए डॉक्टरों की सलाह के बाद 'एहतियाती खुराक' 10 जनवरी 2022 से मिलेगी. प्रधानमंत्री ने भ्रम और अफवाहों से बचने की भी सलाह दी है.

 

Advertisement
Advertisement