जर्मनी के शहर म्यूनिख में हुई घातक गोलीबारी के बाद जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने अपनी सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है. उनके चीफ ऑफ स्टाफ पीटर अल्तमेयर ने इसकी जानकारी दी.
अल्तमेयर ने जेडीएफ सरकारी टेलीविजन को शनिवार को बातया कि मर्केल को दक्षिणी शहर के ताजा घटनाक्रम को लेकर लगातार दी जा रही है.
उन्होंने बताया, 'संबंधित कैबिनेट मंत्री बर्लिन पहुंच रहे हैं. 'चांसलर और चीफ ऑफ स्टाफ के अलावा जर्मन सुरक्षा परिषद में विदेश,रक्षा और गृह मामलों के मंत्री तथा अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं. अल्तमेयर ने बताया कि सुरक्षा परिषद सभी उपलब्ध सूचनाओं को एकत्र करेगी और उसका मूल्यांकन करेगी.
उन्होंने कहा, ‘हम वह सब करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जो हम कर सकते हैं क्योंकि आतंक और अमानवीय हिंसा के लिए जर्मनी में कोई जगह नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘हमले में मारे गए लोगों के परिजन तथा स्वतंत्रता और सुरक्षा की रक्षा में लगे पुलिस बल के प्रति हमारी संवेदना है.
अमेरिका ने जर्मनी में आतंकवादी हमले की निंदा की
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यूनिख में हुए आतंकवादी हमले
की कड़ी निंदा करने के साथ ही इसकी जांच में जर्मनी को पूर्ण समर्थन की
पेशकश की है.
म्यूनिख में एक भीड़भाड़ वाले शापिंग माल में हुए आतंकवादी हमले में नौ लोग मारे गए हैं. यह हमला शनिवार की शाम हुआ था जिसमें नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 21 लोग घायल हुए हैं.
ओबामा ने व्हाइट हाउस में कहा,‘जर्मनी हमारे करीबी सहयोगियों में से एक है, इसलिए हम उसे इस हालात से निपटने के लिए जो भी जरूरी सहयोग है वह मुहैया कराएंगे.’ उनके प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करता है जिसने जर्मनी के म्यूनिख में निर्दोष लोगों की जान ले ली
उन्होंने कहा,‘‘ हमें अभी तक सभी तथ्यों का पता नहीं है लेकिन हमें यह पता है कि इस जघन्य कार्रवाई में यूरोप के सर्वाधिक जीवंत शहरों में से एक शहर में मासूम लोगों की जान चली गई है.
हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. हम साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’ विदेश विभाग के प्रवक्ता जान किर्बी ने कहा कि अमेरिका जर्मन अधिकारियों के साथ संपर्क में है और हमारी घनिष्ठ सहयोगी की ओर से आने वाली किसी भी अपील पर हर तरह की पूरी सहायता मुहैया कराने को तैयार है. सीनेटर मार्क किर्क ने सवाल किया कि ओबामा प्रशासन अमेरिकी धरती पर ऐसे हमलों को टालने के लिए क्या कदम उठा रहा है.