scorecardresearch
 

अमेरिका के शिकागो में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम, एक की मौत, 20 घायल

अमेरिका के शिकागो में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम मच गया. फायरिंग में एक की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा कि अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चल सका है. बता दें कि अमेरिका में फायरिंग की यह पहली घटना नहीं है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शिकागो का है. जहां रविवार (18 जून) को आधी रात के बाद एक समारोह में 20 लोगों को गोली मार दी गई. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शिकागो के बाहरी हिस्से इलिनोइस में एक जगह एकत्रित हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चल सका है. हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

Advertisement

एपी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी मार्केशिया एवरी ने बताया कि समारोह का आयोजन हो रहा था. सभी लोग इंजॉय कर रहे थे. तभी हमने गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनी. सेलिब्रेशन के दौरान अचानक से चीखें और शोर सुनाई देने लगा. लोग यहां-वहां भाग रहे थे.

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी क्रेग लोत्सी ने कहा कि ये बहुत भयानक मंजर था. कुछ भी समझ नहीं आया कि गोली कौन चला रहा है, लेकिन फायरिंग ने सभी को डरा दिया. हर को भागने लगा. चारों तरफ खौफ का माहौल पैदा हो गया.

US में इसी महीने कई बार हुईं फायरिंग की घटनाएं

इससे पहले अमेरिका के मैरीलैंड के एनोपोलिस में 12 जून को फायरिंग हुई थी. जिसमें 7 लोगों को गोली मारी गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. स्थानीय अधिकारियों और गवाहों का कहना था कि मैरीलैंड के एनापोलिस में इमरजेंसी सेवाओं ने कम से कम सात पीड़ितों को गोली लगी है, इनमें से कई लोगों की मौत हो गई. यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. जब एनोपोलिस में पैडिंगटन प्लेस के 1000 ब्लॉक में कई लोगों को गोली मारने की खबर के बाद अधिकारियों को बुलाया गया था. 

Advertisement

जबकि 7 जून को अमेरिका के वर्जीनिया में हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी में अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी. फायरिंग में 7 लोग जख्मी भी हुए थे. पुलिस ने रिजमंड वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था.

 

Advertisement
Advertisement