प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह कैलिफोर्निया के सैप सेंटर में 18 हजार भारतीयों को संबोधित किया. यहां उन्होंने भारतीय राजनीति से लेकर भ्रष्टाचा और आतंकवाद तक पर बात की. सैप सेंटर मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. मोदी ने भगत से सिंह अमर रहे के नारों से भाषण शुरू किया और खत्म भी भगत सिंह पर ही किया.
1. आज वर्ल्ड बैंक हो या मूडीज हो या कोई भी रिसर्च एजेंसी हो. हर कोई कह रहा है कि भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.
2. लोग मुझसे पूछते हैं मैं आत्मविश्वास कहां से लाता हूं. देश कैसे तरक्की करेगा. मेरा कॉन्फिडेंस मेरे देश के नौजवानों से है.
3. जिस हवा, जिस धरती, जिस संस्कार ने हमें यहां पहुंचाया है, वो हमारा इंतजार कर रहा है. अब उसे लौटाने का मौसम आ गया है.
4. 16 महीने पहले मैं अजनबी की तरह दिल्ली आया था. रास्ते भी मालूम नहीं थे. मुझे भारत की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब आपसे सर्टिफिकेट चाहिए.
5. आपने अमीरों की अमीरी देखी होगी. लेकिन जब गरीबों की अमीरी देखते हैं तो सीना गर्व से तन जाता है.
6. अच्छे-बुरे आतंकवाद से मानवता की रक्षा नहीं हो सकती. आतंकवाद आतंकवाद होता है. UN 70 साल से तय नहीं कर सका आतंकवाद क्या है.
7. UN की साफ करे वह किसे आतंकवादी और किसे मानवतावादी मानता है. नक्शा साफ होना चाहिए. इतना वक्त लगेगा तो हम इससे लड़ेंगे कैसे.
8. मैंने लोगों से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी छोड़ने को कहा. मैं गर्व से कहता हूं कि 30 लाख लोगों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी.
9. हम JAM थ्योरी पर आगे बढ़ रहे हैं. JAM का मतलब है जेम ऑफ ऑल. जे यानी जन-धन बैंक खाता, ए यानी आधार कार्ड और एम यानी मोबाइल गवर्नेंस.
10 ब्रेन ड्रेन नहीं है, यह बहुमूल्य डिपोजिट है. जब भी हिंदुस्तान को जरूरत पड़ेगी ब्याज समेत यह डिपोजिट लौट आएगा. यह ब्रेन गेन में बदल जाएगा.
11. भारत ने विज्ञान में तरक्की की है. हम इकलौते देश हैं जिसने पहली बार में सफल मंगल मिशन सफल किया. यह देश का कमिटमेंट और क्षमता है.
12. आज दुनिया में एक ही चर्चा है कि 21वीं सदी किसकी है. सब कहते हैं यह सदी एशिया की है, भारत की है. दुनिया आज यह स्वीकार करने लगी है.
13. यह बदलाव आपकी अंगुलियों ने किया है. मोदी-मोदी ने नहीं, 125 करोड़ भारतीयों ने मिलकर किया है.