न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में रविवार को हुए धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाका सेंट्रल पार्क में फिफ्थ एवेन्यू एंड ईस्ट 62वीं स्ट्रीट के पास हुआ. धमाके के बाद पार्क के एक सेक्शन को बंद कर दिया गया.
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है. बम दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. धमाके का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. तीन शख्स पार्क के एक क्षेत्र में टहल रहे थे, तब ये विस्फोट हुआ. उनमें से एक शख्स को चोटें आईं. घटना के बाद शख्स को बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया. माना जा रहा है कि ये आतिशबाजी हो सकती है. चश्मदीदों के अनुसार हादसे में घायल व्यक्ति ने डिवाइस या पटाखों पर पैर रख दिया था जिसकी वजह से धमाका हुआ.
One person critically injured in explosion in Central Park (New York), police say; cause of blast unclear. (Source: US media)
— ANI (@ANI_news) July 3, 2016
#BREAKING: man suffers severe leg injury in explosion in #CentralPark. Unclear what happened. #anc7ny pic.twitter.com/AiYfka2C5j
— Josh Einiger (@JoshEiniger7) July 3, 2016