टॉक शो की मेजबान ओपरा विनफ्रे दो सितंबर को अपनी पुस्तक 'व्हाट आई नो फॉर श्योर' का विमोचन करेंगी.
'एस शोबिज' के अनुसार यह पुस्तक पिछले 14 वर्ष से ओपरा मैगजीन के लिए उनके लिखे निबंधों का एक संयोजन है.
इस पुस्तक के प्रकाशक फ्लैटिरन बुक्स ने कहा कि ये निबंध ओपरा के जीवन की एक दुर्लभ एवं शक्तिशाली झलक, उनके विचारों, संघर्षों एवं सपनों को दिखाते हैं और साथ ही पाठकों को स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा देते हैं.