scorecardresearch
 

Pak PM Imran Khan : इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली में चर्चा आज

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के करीब 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव दिया था. इसमें आरोप लगाया गया है कि इमरान सरकार देश में आर्थिक संकट और मुद्रास्फीति के लिए जिम्मेदार है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाक में आर्थिक संकट व मुद्रास्फीति पर विपक्ष ने घेरा
  • 2018 में इमरान खान ने संभाला था प्रधानमंत्री पद 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पद से हटाने के लिए विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. इस प्रस्ताव पर आज यानी 25 मार्च को नेशनल असेंबली में बहस होगी. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने सदन का सत्र बुलाने का आदेश भी जारी कर दिया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के करीब 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव दिया था. इसमें आरोप लगाया गया है कि इमरान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार देश में आर्थिक संकट और मुद्रास्फीति के लिए जिम्मेदार है. 2018 में इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद संभाला था.

Advertisement

21 मार्च को सत्र बुलाने पर अड़ा था विपक्ष

विपक्ष ने कानूनी आवश्यकताओं के अनुसार 21 मार्च तक सत्र बुलाने की मांग की थी लेकिन 22 मार्च से संसद भवन में शुरू होने वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के बहुचर्चित 48वें शिखर सम्मेलन के कारण सत्र नहीं बुलाया जा सका था. शुरू में विपक्ष ने समय पर सत्र न बुलाने पर धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी थी हालांकि बाद में वह बाद में सत्र बुलाने को तैयार हो गया था.

इस शर्त पर विपक्ष ने सत्र की तारीख बदली

विपक्ष ने कहा था कि पाकिस्तान के राजनीतिक उथल-पुथल के कारण ओआईसी के कार्यक्रम को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. संसद का निचला सदन प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को विचार करेगा. अगर इस प्रस्ताव को सदन औपचारिक रूप से स्वीकार कर लेता है तो तीन से सात दिनों के बीच मतदान कराया जाना चाहिए.

Advertisement

इमरान खान के पास नहीं है बहुमत

पाकिस्तान में सत्ता के आंकड़ों पर नजर डालें तो इमरान को पहले 176 सांसदों का समर्थन हासिल था, लेकिन 24 सांसदों के बागी होने के बाद अब इमरान सरकार के साथ 152 सांसद ही खड़े हैं. यानी 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में इमरान खान बहुमत के 172 के आंकड़े से काफी पीछे हैं.   

विपक्ष को धमकी भी दे चुके हैं इमरान

इमरान खान विपक्ष को यह चेतावनी दे चुके हैं कि अगर वह पद से हटते हैं तो वह चुप नहीं रहेंगे.  मैं अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा, भले ही मेरी सरकार हटा दी जाए. मैं लोगों और भगवान को धोखा नहीं दे सकता. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की लोकप्रियता में वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा, '60-65 फीसदी लोग मेरे साथ खड़े हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement