अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ओरलैंडो के एक गे क्लब में गोलीबारी की घटना को 'कट्टर इस्लामी आतंकवाद' की संज्ञा नहीं देने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा का इस्तीफा मांगा है.
वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन ने आतंकी समूहों को पराजित करने के लिए प्रयासों को तेज करने का समर्थन किया है. ट्रंप ने ओरलैंडो की घटना को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, 'क्या राष्ट्रपति ओबामा 'कट्टर इस्लामी आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल करेंगे? अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनको तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.'
Is President Obama going to finally mention the words radical Islamic terrorism? If he doesn't he should immediately resign in disgrace!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 12, 2016
ट्रंप ने दावा किया कि ओरलैंडो के गे क्लब पर गोलीबारी करने वाले अफगान मूल के बंदूकधारी उमर मतीन ने हत्याओं को अंजाम देते समय 'अल्ला हू अकबर' कहा था. हालांकि पुलिस ने ट्रंप के इस दावे की पुष्टि नहीं की है.
Reporting that Orlando killer shouted "Allah hu Akbar!" as he slaughtered clubgoers. 2nd man arrested in LA with rifles near Gay parade.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 12, 2016
संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार ने यह भी कहा कि लॉस एंजिलिस में गे परेड को निशाना बनाने के मंसूबे से निकले जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसका भी इसी से संबंध हो सकता है. हालांकि पुलिस ने इसके तार ओरलैंडो गोलीबारी कांड से जुड़े होने से इंकार किया है.