पूरी दुनिया में आतंक मचाने वाले अल-कायदा के सरगना ओसामा-बिन-लादेन की मौत को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. लादेन के एक पूर्व बॉडीगार्ड ने दावा किया है कि ओसामा अमेरिकी नेवी सील के ऑपरेशन में नहीं मारा गया था, बल्कि उसने सुसाइड बेल्ट से खुद को उड़ा लिया था.
गौरतलब है कि अमेरिका ने दावा किया था नेवी सील ने 2 मई 2011 को 'ऑपरेशन जेरोनीमो' के तहत पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा-बिन-लादेन के घर में घुसकर उसे मार गिराया था.
अमेरिका के दावों का खंडन करते हुए लादेन के पूर्व बॉडीगार्ड नबील नई अब्दुल फतेह ने खुलासा किया है कि अमेरिकी नेवी सील जैसे ही एबटाबाद में ओसामा के घर में दाखिल हुई वैसे ही लादेन ने खुद को अपनी बेल्ट से उड़ा लिया था.
फतेह ने बताया कि जिस वक्त ओसामा की मौत हुई, उस वक्त वह वहां मौजूद नहीं था, लेकिन ओसामा के एक करीबी रिश्तेदार ने यह बात बताई. ओसामा के विरोधियों का मनाना है कि उसके समर्थक जानबूझ कर ऐसे प्रोपागंडा फैलाते हैं और पूर्व बॉडीगार्ड के दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है.
अब्दुल फतेह का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दावा एकदम गलत है कि लादेन को समुद्र की गहराइयों में दफनाया गया है. उसने कहा, 'बम धमाके के कारण लादेन का शरीर टुकड़ों में कट गया था. यह आत्मघाती हमले की ही तरह था जिसमें मरने वाले शख्स की पहचान करना बेहद मुश्किल हो जाता है.'
फतेह ने कहा कि लादेन ने खुद को इसलिए उड़ा लिया क्योंकि वह अमेरिकी सेना के शिकंजे में नहीं आना चाहता था और वह मरते दम तक अपने राज जगजाहिर नहीं करना चाहता था.
अब्दुल फतेह ने दावा किया लादेन पिछले 10 सालों से बमों से लैस बेल्ट पहनता था. अब्दुल के दावों पर कितनी सच्चाई है, यह भी संदेह के घेरे में है. क्योंकि लादेन की मौत को लेकर कई प्रकार की खबरें आती रही हैं.