scorecardresearch
 

ओसामा बिन लादेन का दामाद बोला, 'मैं हूं निर्दोष'

ओसामा बिन लादेन के प्रवक्ता रह चुके उसके दामाद सुलेमान अबू गैथ को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया. अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश के आरोप में अदालत में पेश किए जाने पर उसने स्वयं को निर्दोष बताया.

Advertisement
X

ओसामा बिन लादेन के प्रवक्ता रह चुके उसके दामाद सुलेमान अबू गैथ को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया. अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश के आरोप में अदालत में पेश किए जाने पर उसने स्वयं को निर्दोष बताया.

Advertisement

ओसामा की बेटी फातिमा के पति गैथ (47) को मैनहटन की अमेरिकी जिला अदालत में न्यायाधीश लेविस ए. कपलान के समक्ष पेश किया गया. अदालत परिसर 9-11 के आतंकवादी हमले का शिकार हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

खबरों के अनुसार, करीब 20 मिनट की पेशी में गैथ ने बमुश्किल कुछ शब्द बोले. न्यायाधीश के ज्यादातर सवालों के जवाब उसने एक-या-दो शब्दों में ही दिए. गैथ के वकील ने उसके निर्दोष होने की बात कही.

संघीय अभियोजक ने अदालत से अबू गैथ को हिरासत में रखे जाने की बात कही. गैथ के वकील ने इसे चुनौती नहीं दी लेकिन बाद में जमानत के लिए आवेदन करने के संबंध में अपने रास्ते खुले रखे.

न्यायाधीश ने कहा कि वह सुनवायी के लिए आठ अप्रैल की तिथि तय कर रहे हैं. अभियोजकों का कहना है कि सुनवायी करीब तीन सप्ताह तक चलेगी. न्यूयॉर्क अदालत में खोले गए अभियोग के कागजात के अनुसार, मई 2001 से 2002 तक अबू गैथ ने ओसामा बिन लादेन की मदद की थी.

Advertisement

उसने यह चेतावनी भी दी थी कि 11 सितंबर 2001 जैसे हमले आगे भी जारी रहेंगे. दस्तावेजों में कहा गया कि सितंबर के हमलों के बाद ओसामा ने गैथ को बुलाकर उसकी मदद मांगी और वह तैयार हो गया.

बारह सितंबर 2001 की सुबह उसने अलकायदा की ओर से अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘एक बड़ी सेना तुम्हारे खिलाफ इकट्ठी हो रही है.’ साथ ही उसने ‘यहूदियों, ईसाइयों और अमेरिकियों’ के खिलाफ लड़ाई और ‘इस्लामी राष्ट्र’ बनाने का आह्वान भी किया.

गैथ की गिरफ्तारी के संबंध में सूचनाएं अभी भी स्पष्ट नहीं हैं लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक अनाम आधिकारिक सूत्र के हवाले से लिखा है कि उसे (गैथ को) पिछले महीने तुर्की की राजधानी अंकारा के होटल से हिरासत में लिया गया था. लगभग एक दशक से ईरान में रह रहा गैथ सीमा पार करके तुर्की आया था.

अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने बताया, ‘समय या दूरी अमेरिका के दुश्मनों को न्याय के कठघरे में लाने के हमारे इरादे को कमजोर नहीं करेगी.’ इस मामले में गैथ के खिलाफ सुनवाई की कोई तारीख अभी तय नहीं हुई है.

एरिक होल्डर ने कहा, ‘अमेरिकी लोगों को भयभीत करने वाले और हमारे जीवन के रास्ते में आने वाले हिंसक कट्टरपंथियों के लिए यह गिरफ्तारी एक स्पष्ट संदेश है. इस दुनिया में ऐसा कोई कोना नहीं है जहां तुम न्याय से बच सको क्योंकि हम हर संभव प्रयास करेंगे, जिसमें कानून के तहत तुम्हें जिम्मेदार ठहराया जा सके.’ सहायक अटॉर्नी जनरल लीसा मोनेको ने कहा कि अबू गैथ की गिरफ्तारी आतंक-रोधी प्रयासों में मील का पत्थर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement