scorecardresearch
 

चीन में फिर कोरोना से हाहाकार, शंघाई में बंद होंगे स्कूल, क्रिसमस-न्यू ईयर बढ़ा सकते हैं टेंशन

चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद कोरोना का तांडव शुरू हो चुका है. कोविड केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए शंघाई की एजुकेशन अथॉरिटी ने सोमवार से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. वहीं, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के चीफ वू ज़ुन्यो के मुताबिक कोविड के खतरे को अनदेखा नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि चीन की 10% से 30% आबादी के संक्रमित होने की आशंका है.

Advertisement
X
चीन में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है (फाइल फोटो)
चीन में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है (फाइल फोटो)

चीन में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से हाहाकार मचा रहा है. कोविड-19 के बढ़ते केसों के बीच शंघाई में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. शंघाई की एजुकेशन अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि स्टूडेंट्स को अब घर से ही पढ़ाई करनी होगी, क्योंकि कोविड के चलते सोमवार से स्कूलों को बंद किया जा रहा है. इसके साथ ही किंडरगार्टन भी बंद रहेंगे. दरअसल, चीन की सरकार ने भारी विरोध प्रदर्शनों के बाद जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म कर दिया था. इसके बाद देश में कोरोना का विस्फोट हो गया है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोविड के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए अब सभी को बेहद सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि राजधानी बीजिंग में संक्रमण बढ़ गया है, जहां कोविड के केस अब बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं. यहां कई परिवार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. 

चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के चीफ वू ज़ुन्यो के मुताबिक कोविड के खतरे को अनदेखा नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि चीन की 10% से 30% आबादी के संक्रमित होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में तीन अवसर ऐसे होंगे, जब कोविड का तेजी से प्रसार हो सकता है. इसमें क्रिसमस, न्यू ईयर और लूनर न्यू ईयर  शामिल हैं.

वू ने कहा कि कोविड से देश को सावधान रहना होगा. आगामी दिनों में कोविड की लहर मुख्य रूप से शहरों को प्रभावित करेगी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस, न्यू ईयर और लूनर न्यू ईयर पर कोविड के केस बेतहाशा बढ़ सकते हैं. क्योंकि इन दिनों देशभर में रहने वाले श्रमिक और अन्य लोग एक से दूसरी जगह जाते हैं. उन्होंने कहा कि फरवरी के अंत में भी कोविड के केस बढ़ सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, शंघाई में अधिकारियों ने दिसंबर के महीने में 11 जिलों के हाई रिस्क वाले 24 स्थानों पर लगाए गए लॉकडाउन को भी खत्म कर दिया है.

अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के मुताबिक चीन द्वारा COVID-19 के कड़े प्रतिबंधों को अचानक खत्म करने से 2023 तक कोविड के मरीजों में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है. इतना ही नहीं, कोविड से जान गंवाने वाला का ग्राफ भी बढ़ सकता है. आईएचएमई के मुताबिक चीन में 1 अप्रैल के आसपास कोविड के केस चरम पर हो सकते हैं. आईएचएमई के निदेशक क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि तब तक चीन की लगभग एक तिहाई आबादी संक्रमित हो चुकी होगी.

हालांकि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कोविड प्रतिबंधों के हटने के बाद कोरोना की वजह से किसी भी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओऱ से कहा गया है कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के दौरान भी संक्रमित मिल रहे थे. लेकिन अचानक इस नीति को खत्म करने के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं. 

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement