scorecardresearch
 

इराक में हिंसा में 41 लोगों की मौत

इराक में अधिकारियों ने 20 जवानों के शव बरामद किए हैं, जबकि कई स्थानों पर हुई हिंसा में 21 लोग मारे गए. कुल मिलाकर यह आंकड़ा 41 है.

Advertisement
X

इराक में अधिकारियों ने 20 जवानों के शव बरामद किए हैं, जबकि कई स्थानों पर हुई हिंसा में 21 लोग मारे गए. कुल मिलाकर यह आंकड़ा 41 है.

Advertisement

एक चिकित्सा अधिकारी ने 20 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की और कहा कि 11 सैनिकों के हाथ पीछे कर बांध दिए गए और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.

बीते 30 अप्रैल को हुए चुनाव के बाद भीषण हिंसा देखने को मिल रही है. इस साल इराक में हिंसा में 3,200 से अधिक लोग मारे गए हैं.

इस हिंसा से फिर ऐसी आशंका बढ़ गई है कि इराक 2006 और 2007 के दौर में जा रहा है, जब यहां हिंसा चरम पर थी. अधिकारी अब इस हिंसा के बाहरी कारणों- खासकर पड़ोसी सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

इराक के उत्तरी शहर मोसुल के बाहरी इलाके के अय अल जहीश गांव में बीती रात आतंकवादियों के भयंकर हमले में 20 सैनिक मारे गए थे. गांव में स्थित बैरक पर यह हमला अशांत सुन्नी बहुल क्षेत्रों में स्थायित्व हासिल करने के प्रयासों पर नवीनतम आघात है. दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने बीती रात काफी नजदीक से गोलियां चलाईं, जिसमें 20 सैनिक मारे गए.

Advertisement
Advertisement