बंदूकधारियों ने कुख्यात अबू गरैब समेत दो जेलों पर हमला किया और इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ रातभर चली उनकी मुठभेड़ में कम से कम 41 लोग मारे गए. हमलों का मकसद कैदियों को छुड़ाना था.
अधिकारियों ने बताया कि ये हमले उत्तरी बगदाद के ताजी और बगदाद के पश्चिम में स्थित अबू गरैब में रविवार की रात को हुए . हमलावरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प करीब 10 घंटे तक चली.
पुलिस के कर्नल का कहना है कि झड़प के दौरान अबू गरैब जेल से सात कैदी भाग निकलने में कामयाब रहे, लेकिन बाद में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी ओर जिहादियों ने इंटरनेट पर दावा किया है कि हजारों कैदियों को छुड़ाया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि झड़प में सुरक्षा बलों के कम से कम 20 सदस्य मारे गए और 40 घायल हो गए. कानून मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों जेलों में हुई झड़पों में 21 कैदी मारे गए हैं और 25 घायल हुए हैं. उन्होंने इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी कि मारे गए कैदी झड़प में शामिल थे या नहीं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जेलों पर हमला करने वाले बंदूकधारियों में से कितने हताहत हुए.
गृह मंत्रालय ने रविवार देर रात एक बयान में कहा, ‘बगदाद ऑपरेशन कमांड के सुरक्षा बलों ने सेना के लड़ाकू विमानों की मदद से ताजी और अबू गैरब की जेलों पर अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए हथियारबंद हमलों को विफल कर दिया.’ बयान में कहा गया है, ‘सुरक्षा बलों ने हमलावरों को भागने पर मजबूर कर दिया और दोनों जेलों और उसके आसपास के क्षेत्रों पर उनका पूर्ण नियंत्रण है.