अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बार फिर एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा के फोर्ट मेयर्स में स्थित नाइट क्लब ब्लू में हमलावर घुसा और फायरिंग शुरू कर दी. घटना रात में करीब एक बजे के आस-पास की है.
पुलिस ने की 17 के घायल होने की पुष्टि
स्थानीय पुलिस ने घटना में अब तक 17 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने क्लब को घेर लिया.
बता दें कि फ्लोरिडा में बीते महीने एक गे नाइट क्लब में हमला हुआ था. जिसमें करीब 50 लोग मारे गए थे.