ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा ने रेपिस्ट को चिट्ठी लिखकर अपने मन की भड़ास निकाली है. इस महीने की शुरुआत में अपने घर के पास ही रेप का शिकार हुई इस छात्रा ने लिखा कि वह न तो आरोपी के प्रति अपने व्यवहार को बदल सकती और न ही कभी 'पीड़िता' बनकर रहना चाहती.
20 वर्षीय छात्रा ने पत्र के शीर्षक में लिखा 'मेरे साथ दरिंदगी करने वाले के नाम एक पत्र.' छात्रा ने लिखा कि यौन उत्पीड़न की कड़ी धाराओं के तहत नामजद हुए आरोपी की गंदी हरकत उसका आत्मविश्वास नहीं डिगा सकी है. उसके जैसे बुरे लोगों के मुकाबले समाज में अच्छे लोग भी हैं.
छात्रा ने शुरू किया #NotGuilty कैंपेन
छात्रा ने #NotGuilty कैंपेन की शुरुआत पर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट न्यूजपेपर 'शेरवेल' पर लिखा कि ऐेसी घटनाएं कभी पीड़िता के कपड़ों या उनकी लाइफस्टाइल के चलते नहीं होतीं. उसने बीती
घटना को याद करते हुए बताया कि 11 अप्रैल को वह एक अंडरग्राउंड स्टेशन से घर जा रही थी, तभी यह घटना हुई. उसने रेपिस्ट को लिखी चिट्ठी में कहा, 'यह ऐसी लड़ाई जिसे तुम कभी नहीं
जीत सकते.'
स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस के मुताबिक, छात्रा से दरिंदगी करने वाले 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे 6 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा.