scorecardresearch
 

अपने लड़ाकों को हनीमून मनाने के लिए पैसे दे रहा है आतंकी संगठन ISIS

आईएसआईएस अपने लड़ाकों को नई-नई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. उसने अपने लड़कों के लिए पेड हनीमून की व्यवस्था की है. इसके साथ अंग्रेज जिहादियों के बच्चों के लिए इंग्लिश लैंग्वेज नर्सरी भी खोला गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आईएसआईएस अपने लड़ाकों को नई-नई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. उसने अपने लड़कों के लिए पेड हनीमून की व्यवस्था की है. इसके साथ अंग्रेज जिहादियों के बच्चों के लिए इंग्लिश लैंग्वेज नर्सरी भी खोला गया है.

आईएसआईएस के इस नई व्यवस्था के तहत यदि कोई लड़ाका किसी बाहरी लड़की से शादी करता है, तो उसे 1500 डॉलर हनीमून मनाने के लिए बोनस दिया जाता है. शादी के बाद बच्चे होने पर प्रति बच्चा 400 डॉलर और पत्नी के मनोरंजन के लिए 50 डॉलर देने की व्यवस्था है.

सीरियाई लड़ाका अबू बिलाल अल होम्सी इन दिनों अपनी ट्यूनीशियाई दुल्हन के साथ हनीमून मना रहा है. दोनों के बीच ऑनलाइन चैट के जरिए जान-पहचान हुई. स्काईप के जरिए बातें होने लगी. एक दिन जान-पहचान प्यार में तब्दील हो गई. दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. होम्सी ने उसे शादी के लिए रक्का शहर बुलाया. 24 साल की ट्यूनीशियाई लड़की अल्जीरिया और तुर्की होते हुए रक्का पहुंच गई. उसके साथ आईएस में भर्ती होने आई महिलाओं और लड़कियों का ग्रुप भी था.

सभी महिलाओं को लग्जरी गेस्टहाउस में ठहराया गया. यहां शानदार गार्डन, फर्नीचर, एसी की व्यवस्था थी. कुछ दिनों बाद होम्सी भी वहां पहुंच गया. पहले ट्यूनीशियाई लड़की को आईएस का सदस्य बनाया गया. फिर दोनों ने निकाह किया और हनीमून के लिए निकल पड़े. सीरिया में कई शानदार जगहों पर मस्ती करने के बाद यह कपल रक्का शहर लौट आया. कुछ दिनों बाद होम्सी फिर लड़ाई के लिए निकल गया. उसके पीछे उसकी पत्नी और परिवार की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट की है.

बताते चलें कि नए शादीशुदा जोड़ों को सीरिया और इराक के इस्लामिक स्टेट वाले क्षेत्र में स्पेशल बसों के जरिए हनीमून पर भेजा जाता है. हनीमून टूर पर जाने वाली बसों की छत पर आईएसआईएस का काला झंडा लगा होता है. सूत्रों की माने तो आईएसआईएस अपने अधिकार वाले क्षेत्र को अपना देश मानता है. इसलिए वहां लोगों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करा रहा है.

आईएसआईएस ने खोला 'मैरिज ब्यूरो'
आईएसआईएस दुनिया का पहला ऐसा आतंकवादी संगठन है, जो अपने लड़कों को सैलरी देता है. इसके साथ उनकी शादी के लिए एक मैरिज ब्‍यूरो भी खोल दिया है. अलेप्पो प्रांत के अल-बाब शहर में 'मैरिज ब्यूरो' खोला गया है. शहर के अल सराया इलाके की एक इमारत से इस दफ्तर को संचालित किया जा रहा है, ताकि कुंवारी और विधवा महिलाएं आईएसआईएस लड़ाकों से शादी कर सकें.

'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया, 'इस दफ्तर के खोलने का उद्देश्य है कि कुंवारी व विधवा महिलाएं हमारे लड़ाकों से शादी कर सकें. यहां महिलाओं के नाम, पता व अन्य जानकारियां रजिस्टर्ड की जाती हैं. इस जानकारी के आधार पर लड़ाके उनके घर जाकर रिश्ता पक्का कर सकते हैं.'

लड़ाकों के लिए खोला फाइव स्टार होटल
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने लड़ाकों के लिए इराकी शहर मोसुल में फाइव स्टार होटल खोला है. मोसुल स्थित आईएसआईएस के पांच सितारा निनावा होटल में शरिया कानूनों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसमें शराब पीने, डांस और म्यूजिक, स्मोकिंग और जुआ पर मनाही है. होटल स्टाफ के तौर पर मौजूद महिलाएं सिर से पांव तक काले कपड़े से ढकी हैं. होटल के सभी 262 रूम आईएसआईएस के कमांडरों के लिए आरक्षित रहेंगे. संगठन से जुड़ी महिलाओं और पुरुषों की शादी के दौरान ये कमरे उन्हें उपलब्ध होंगे.

Advertisement
Advertisement