अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अफगान बलों को चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाक की वायुसेना तालिबान को एयर सपोर्ट मुहैया करवा रही है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''पाकिस्तान की वायु सेना ने अफगान सेना और वायु सेना को आधिकारिक चेतावनी जारी की है कि स्पिन बोल्डक क्षेत्र से तालिबान को हटाने के किसी भी कदम का पाकिस्तान वायु सेना द्वारा सामना किया जाएगा. पाक की वायु सेना अब तालिबान को कुछ इलाकों में नजदीकी हवाई सहायता मुहैया करा रही है.''
बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों के वापस लौटने के बाद देश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है. तालिबान का दावा है कि उसने अफगानिस्तान के 80 फीसदी हिस्सों पर कब्जा कर लिया है.
Breaking: Pakistan air force has issued official warning to the Afghan Army and Air Force that any move to dislodge the Taliban from Spin Boldak area will be faced and repelled by the Pakistan Air Force. Pak air force is now providing close air support to Taliban in certain areas
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) July 15, 2021
इस बीच, देश में शांति स्थापित करने के लिए अफगानिस्तान के नेता तालिबान से दोहा में वार्ता करने वाले हैं. वहीं, अफगानिस्तान ने कहा है कि अगर तालिबान के साथ बातचीत विफल रहती है तो वो भारत की सैन्य सहायता मांग सकती है.
गौरतलब है कि बीते दिनों संघर्ष को देखते हुए अफगानिस्तान में कई देशों ने अपने कॉन्सुलेट को बंद कर दिया था. भारत ने भी अफगानिस्तान के कंधार स्थित वाणिज्यिक दूतावास से अपने स्टाफ को वापस बुला लिया है.
विदेश मंत्रालय ने बताया था कि दूतावास को बंद नहीं किया गया है, बल्कि संघर्ष की वजह से कुछ समय के लिए कंधार के दूतावास से भारतीय स्टाफ को वापस बुलाया गया है. तब तक वीजा से जुड़ा हुआ कामकाज काबुल स्थित भारतीय दूतावास से किया जाएगा.