अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सैनिकों की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देश के बीच तनाव पैदा हो गया है. सोमवार को पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में घुसकर की एयर स्ट्राइक में 3 बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान की इस हरकत से तालिबान भड़का हुआ है और इसके बुरे परिणाम होंगे. जिन्हें पाकिस्तान संभाल नहीं पाएगा.
पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की सीमा में जाकर खोस्त और पक्तिता में दो अलग-अलग ठिकानों पर हवाई हमले किए. साथ ही पाक मीडिया में दावा किया है कि इन हमलों में तहरीक ए तालिबान का कमांडर अब्दुल्ला शाह मारा गया है. इसके बाद टीटीपी के एक कमांडर ने वीडियो साझा कर पाक मीडिया की खबर का खंडन किया है.उन्होंने कहा कि वह दक्षिण वजीरिस्तान में है और उनकी गतिविधियां जारी हैं.
महिला बच्चों समेत 8 लोगों की मौत
पाकिस्तान की सेना द्वारा किए हमले की पुष्टि करते हुए अफगानिस्तान के प्रवक्ता ने कहा कि पिछली रात लगभग 3 बजे पाकिस्तानी विमानों ने पक्तिका और खोस्त प्रांतों के इलाकों में बमबारी की. इस हमले में 3 महिलाएं और 3 बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है.
'उल्लंघन के होंगे बुरे परिणाम'
उन्होंने पाकिस्तान की नई सरकार से अनुरोध किया है कि कुछ सैन्य जनरलों की 'लापरवाह' हरकतों के कारण दोनों देशों के रिश्ते खराब न हों और अपनी अक्षमता का दोष अफगान पर न डालें. अफगानिस्तान की संप्रभुता के किसी भी उल्लंघन पर बुरे परिणाम होंगे, जिन्हें पाकिस्तान संभाल नहीं पाएगा.
सूत्रों ने TOLOnews को बताया है कि इस्लामिक अमीरात की सेनाओं ने आर्टिलरी फायर में डूरंड रेखा के पार बुर्की इलाके में तीन पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए.