पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने आज सुबह आतंकवादियों के ठिकानों पर भारी बमबारी की. यह बमबारी खैबर एजेंसी के विभिन्न इलाकों में की गई. एक्सप्रेस न्यूज ने यह खबर दी है.
बताया जाता है कि उन इलाकों में बड़ी तादाद में आतंकवादी छुपे हुए थे. इनमें से कुछ इस्लामाबाद के सब्जी मंडी इलाके में भयंकर बम धमाके के जिम्मेदार हैं. वहां 22 लोग मारे गए थे. इसके अलावा कुछ ऐसे आतंकवादी भी वहां हैं जिन्होंने चारसड्डा में पुलिस वालों की हत्या कर दी थी. दो महीनों के बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादियों पर बमबारी की है. पाकिस्तानी फौज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन अभी चल रहा है.
पैदल सेना की कार्रवाई
एयरफोर्स के अलावा पाकिस्तानी फौज की पैदल सेना ने भी उस इलाके में हमला बोला. बताया जाता है कि कम से कम 15 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इसके पहले 27 फरवरी को पाकिस्तानी हेलीकॉप्टरों ने डेरा इस्माइल के तहसील कुलाची में हमला किया था जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे. 25 फऱवरी को पाकिस्तानी एयरफोर्स के हमले में तो 30 आतंकी मारे गए थे.