scorecardresearch
 

पाकिस्तान का आरोप- हाफिज सईद के घर पर हुए ब्लास्ट में रॉ एजेंट का हाथ

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमांइड हाफिज सईद के घर के बाहर हुए धमाके के लिए पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान का आरोप है कि इस धमाके में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का हाथ है.

Advertisement
X
कुख्यात पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद. (फाइल फोटो)
कुख्यात पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत को घेरने की कोशिश में जुटा पाक
  • आतंकी हमले का भारतीय नागरिक पर आरोप
  • रॉ के शामिल होने का भी लगाया आरोप

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने आरोप लगाया है कि बीते महीने लाहौर में 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर हुए बम विस्फोट के पीछे एक भारतीय नागरिक का हाथ था. लाहौर के जौहर टाउन में राजस्व बोर्ड हाउसिंग सोसाइटी में हाफिज सईद के आवास के बाहर 23 जून को हुए बम धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पंजाब पुलिस प्रमुख और सूचना मंत्री फवाद चौधरी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सालहकार ने कहा कि हमले का मास्टमाइंड एक भारतीय नागरिक है, जिसका संपर्क खुफिया एजेंसी के साथ है.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने कहा, 'इन आतंकवादियों से बरामद किए गए फोरेंसिक विश्लेषण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिए, हमने मुख्य मास्टरमाइंड और इस आतंकवादी हमले के संचालकों की पहचान की है. हमें आपको यह सूचित करने में कोई संदेह या आपत्ति नहीं है कि मुख्य मास्टरमाइंड भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का है, जो भारत में ही रहता है.' हालांकि उन्होंने किसी की भी पहचान जाहिर नहीं की है.

Advertisement

एयरबेस अटैक के हफ्तेभर बाद जम्मू में फिर दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, पुलिस ने ड्रोन होने से किया इनकार

पाकिस्तान के पास सबूत!

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मोईद यूसुफ ने कहा कि सरकार के पास फर्जी नाम, असली पहचान और संदिग्धों के ठिकाने हैं क्योंकि अलग-अलग एजेंसियों  के सहयोग के जरिए यह बात सामने आई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया किया था कि उन्होंने अपनी टीम को आज विस्फोट की जांच के निष्कर्षों पर राष्ट्र को जानकारी देने का निर्देश दिया था.

उन्होंने यह भी कहा था कि नागरिक और सैन्य खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय ने आतंकवादियों और उनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों का खुलासा किया है. गौरतलब है कि आतंकी हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकी घोषित किया है. हाफिज सईद पर अमेरिका ने 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है.  उसे टेरर फाइनेंसिंग के पांच मामलों में 36 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. उसकी सजा साथ-साथ चल रही है.

Advertisement

पाकिस्तान की रणनीति से दुनिया वाकिफ!

हाल ही में भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के सभी दावों का खंडन किया था और कहा था कि आतंकी वारदातों में भारत की संलिप्तता के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से जुटाए गए सबूत कोरी कल्पना हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान को ऐसे आरोपों से कुछ ही समर्थक मिलेंगे. अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की ऐसी रणनीतियों से भलीभांति परिचित है. इस्लामाबाद में आतंकियों को तैयार करने की चाल किसी और की नहीं बल्कि पाकिस्तान की ही है.
 

 

Advertisement
Advertisement