scorecardresearch
 

आतंकवाद से सिर्फ होता है खून-खराबा... PAK आर्मी चीफ की खुली आंखें, सरकार के काम पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनिर ने अपने ही देश की सरकार की कड़ी आलोचना की है और मौलवियों से "इस्लामी चरमपंथियों" की गलत व्याख्याओं का पर्दाफाश करने की अपील की है. उन्होंने बेहतर शासन और एकता पर जोर देते हुए पाकिस्तान को एक "हार्ड स्टेट" बनाने की अपील की.

Advertisement
X
PAK आर्मी चीफ असीम मुनिर (Photo: AP)
PAK आर्मी चीफ असीम मुनिर (Photo: AP)

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनिर ने हाल ही में देश के सामने खड़ी गंभीर चुनौतियों और खतरों पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शासन, चरमपंथ और राष्ट्रीय एकता जैसे मुद्दों पर खासतौर से चर्चा करते हुए कहीं न कहीं शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधा है. जब पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों की बढ़ती संख्या के साथ संघर्ष कर रहा है, ऐसे समय में जनरल मुनिर की टिप्पणियां काफी अहम हो जाती हैं.

Advertisement

जनरल असीम मुनिर ने मौजूदा शासन की खामियों और सुरक्षा बलों के निरंतर बलिदान को लेकर अपनी गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने पूछा, "हम शासन की असफलताओं की वजह से कितने लोगों की जान गंवाते रहेंगे? हम कब तक अपनी सेनाओं और शहीदों के खून से शासन के गैप को भरते रहेंगे?" 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: आतंकियों के हैंडलर अब्दुल नूरजई की हत्या के पीछे कौन? इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान को एक "हार्ड स्टेट" बनने की जरूरत!

आर्मी चीफ मुनिर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को एक "हार्ड स्टेट" की दिशा में बढ़ने की आवश्यकता है. यह स्थिति न सिर्फ सैन्य प्रतिष्ठान की निराशा को दर्शाती है बल्कि यह देश की सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने वाले सिस्टम संबंधी मुद्दों की ओर भी इशारा करती है.

असीम मुनिर की धर्म गुरुओं से अपील

Advertisement

आर्मी चीफ मुनिर ने धर्म गुरुओं से अपील की है कि वे इस्लाम की चरमपंथी तत्वों द्वारा पेश की गई गलत बयानी और दावों का भंडाफोड़ करें. जनरल मुनिर ने धर्म गुरुओं से इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं को सामने लाने और चरमपंथी संगठनों द्वारा फैलाए गए विचारधाराओं का विरोध करने की अपील की. उन्होंने यह भी राष्ट्रीय एकजुटता और स्थिरता के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने अपील की कि यह कि राजनीतिक और निजी हितों से ऊपर उठकर ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 'भारतीय क्षेत्रों को खाली कर दो...', PM मोदी की टिप्पणी को 'भ्रामक' बताने वाले पाकिस्तान को भारत की दो टूक

लड़ाई वर्तमान के लिए नहीं, भविष्य के लिए है!

जनरल मुनिर ने जिक्र किया कि यह लड़ाई सिर्फ वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के अस्तित्व के लिए भी है. उन्होंने सभी हिस्सेदारों से पाकिस्तान की रक्षा के हित में एक विचार अपनाने की अपील की और कहा कि यह एकता विभाजन को रोकने और देश को मौजूदा खतरों का प्रभावी ढंग से सामना करने में मदद करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement