पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल जावेद कमर बाजवा ने कश्मीर का राग अलापा है. जनरल बाजवा ने कहा है कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए कश्मीर मसले का समाधान महत्वपूर्ण है. जनरल बाजवा ने कश्मीर को लेकर ये बातें सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ बातचीत के दौरान कही.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक इस्लामिक देशों के सहयोग संगठन के विदेश मंत्री स्तर की बैठक से अलग पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने सऊदी विदेश मंत्री के साथ मुलाकात की. पाकिस्तानी सेना की ओर से इस संबंध में बयान जारी कर कहा गया है कि सऊदी विदेश मंत्री के साथ सेना प्रमुख ने आपसी हितों के साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान में मौजूदा हालात, द्विपक्षीय रक्षा संबंध को लेकर चर्चा की.
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक जनरल बाजवा ने सऊदी विदेश मंत्री के साथ बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए अपने हर पड़ोसी देश के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है.
जनरल बाजवा ने ओआईसी मंत्रिपरिषद का सत्र बुलाने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व को धन्यवाद दिया और अफगानिस्तान के लिहाज से इस सम्मेलन को महत्वपूर्ण बताया. गौरतलब है कि अगस्त, 2019 में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन कर दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभक्त कर दिया था.
भारत सरकार ने साथ ही सरकार ने जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 और 35 ए को भी हटा दिया था. भारत के इस कदम पर पाकिस्तान ने विरोध जताया था. भारत ने इसे आंतरिक मामला बताते हुए पड़ोसी देश को कड़ी नसीहत दी थी.