पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों की फ्रंट लाइन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया.
PAK सेना के मुताबिक जनरल शरीफ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हाजी पीर सेक्टर का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत की.
सेना की तैयारियों पर जाहिर संतोष
लोकल फॉरमेशन कमांडर ने जनरल राहील शरीफ को एलओसी की स्थिति का विस्तृत ब्योरा दिया. एक अखबार के मुताबिक जनरल शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के मनोबल, उनकी तैयारियों और निगरानी पर संतोष जाहिर किया है.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहला दौरा
PAK सेना प्रमुख का भारतीय सेना के PoK में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहला दौरा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जनरल शरीफ इससे पहले 10 कॉर्प्स मुख्यालय गए थे, जिस पर पूरे एलओसी की जिम्मेदारी है.
गौरतलब है कि उरी हमले के जवाब में भारत ने पीओके में चल रहे टेरर कैंपों पर हमला किया था, जिसे पाकिस्तान मानने से इनकार कर रहा है.