पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर कबायली इलाकों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में 40 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इनमें कुछ विदेशी आतंकवादी भी शामिल थे. इन हमलों के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने खुद मंजूरी दी थी.
पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मीर अली इलाके में अधिकांश आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. स्थानीय चैनलों के अनुसार हवाई हमले में कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए जिनमें कई विदेशी आतंकी भी शामिल थे. एक सैन्य सूत्र ने कहा, बीते 13 फरवरी को पेशावर के एक सिनेमा हॉल में हुए विस्फोट तथा 18 फरवरी को सेना के मेजर की हत्या में शामिल आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए.
बम फैक्ट्री भी तबाह की
पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों का कहना है कि खैबर एजेंसी में बम और आईईडी बनाने की एक फैक्टरी तबाह कर दी गई. पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शरीफ ने बीती रात हवाई हमले की स्वीकृति दी थी. सरकार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता का प्रयास कर रही है, ताकि एक दशक पुरानी हिंसा को खत्म किया जा सका. तालिबान की ओर से पिछले दिनों 23 अर्धसैनिकों बलों की हत्या किए जाने के बाद शांति वार्ता के प्रयासों को झटका लगा है.