scorecardresearch
 

पाक रक्षा मंत्री की गीदड़ भभकी, कहा-जंग थोपी तो अंजाम भुगतेगा भारत, दशकों तक रहेगा याद

हाल में दो जिंदा आतंकियों के पकड़े जाने के बाद बेनकाब हुआ पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान के  रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत को धमकी दी कि अगर उसने जंग थोपने की कोश‍िश की तो उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा, जिसे वह दशकों तक याद रखेगा.

Advertisement
X
Pakistan's defence minister Khawaja Muhammad Asif
Pakistan's defence minister Khawaja Muhammad Asif

हाल में दो जिंदा आतंकियों के पकड़े जाने के बाद बेनकाब हुआ पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान के  रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत को धमकी दी कि अगर उसने जंग थोपने की कोश‍िश की तो उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा, जिसे वह दशकों तक याद रखेगा.

Advertisement

आसिफ की धमकी
रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा, ‘पाकिस्तान की सेना किसी भी कीमत पर अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेगी.’ वह रविवार को सियालकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते कुंदुनपुर गांव के दौरे में मीडिया से बात कर रहे थे.  आसि‍फ ने एक दिन पहले भी भारत को धमकी दी थी.

भारत को कहा कायर
मंत्री ने कहा, ‘अगर भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध लादने का प्रयास किया तो भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है जिसे वह दशकों तक याद रखेगा.’ सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी कि आसिफ ने कहा कि भारतीय बलों की कायराना कार्रवाई से मातृभूमि की रक्षा की देश की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है.

भारत पर लगाया आतंकियों की मदद का आरोप
आसिफ ने कहा, ‘भारत का वास्तविक चेहरा उजागर हो गया है क्योंकि वह पाकिस्तान में आतंकवाद की मदद करता है और सीमा और नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे की गोलीबारी कर तनाव पैदा करता है.’ उनकी टिप्पणी सीमा और नियंत्रण रेखा के पास बढ़ते तनाव के बाद आई है. भारत ने जब पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर पर बातचीत और अलगाववादियों के साथ उसे बैठक स्वीकार नहीं है जिसके बाद पाकिस्तान ने 23 अगस्त को एनएसए स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी.

Advertisement

सबूत पेश करेगा पाकिस्तान
आसिफ ने आरोप लगाए कि सीमाओं पर तनाव पैदा कर भारत अपनी अंदरूनी विफलताओं से ध्यान भटका रहा है. उन्होंने दावा किया कि देश में भारत के हस्तक्षेप का सबूत पाकिस्तान के पास है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पेश करेंगे. अक्टूबर में वह अमेरिकी दौरे पर वहां के नेतृत्व को भी वह इसका सबूत देंगे.

Advertisement
Advertisement