जमात-उद-दावा चीफ आतंकी हाफिज सईद को आतंकियों की सूची में डालने के बाद अब अचानक पाकिस्तान को वह समाज के लिए खतरा भी दिखने लगा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाफिज सईद को हिरासत में लिए जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद समाज के लिए खतरा है.
म्यूनिख में दिया बयान
म्यूनिख में सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने हाफिज सईद को समाज के लिए खतरा बताया . इससे पहले पाकिस्तान हाफिज सईद के मामले पर टालमटोल की नीति अपनाता रहा है लेकिन भारत के कड़े रुख और अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नीतियों के बाद पाकिस्तान पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ा है.
30 जनवरी से हिरासत में हाफिज सईद
इसी कड़ी में 30 जनवरी को पाकिस्तान में हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया था. पाकिस्तान एजेंसियों ने हाफिज को आतंक-रोधी कानून की अनुसूची 4 के तहत हिरासत में लिया. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस फैसले का बचाव किया और कहा कि देश के हित में ये फैसला लिया गया.
आतंकवाद को धर्म से न जोड़ें: ख्वाजा
आतंकवाद को लेकर भी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के सूर बदले दिखे. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि आतंकवाद को धर्म से जोड़ना गलत है. आतंकवादी किसी धर्म के नहीं बल्कि सिर्फ आतंकवादी होते हैं.