scorecardresearch
 

LIVE कवरेज: पाकिस्‍तान में वोटों की गिनती जारी...

पाकिस्‍तान में लोकतंत्र का मेला सजा हुआ है और शनिवार को लोगों ने संगीनों के साये में जमकर वोटिंग की. वोटिंग खत्‍म होते ही मतगणना भी शुरू हो गई और नवाज शरीफ की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. पढ़ें पाकिस्‍तान चुनाव का लाइव अपडेट.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान में लोकतंत्र का मेला सजा हुआ है और शनिवार को लोगों ने संगीनों के साये में जमकर वोटिंग की. वोटिंग खत्‍म होते ही मतगणना भी शुरू हो गई और नवाज शरीफ की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. पढ़ें पाकिस्‍तान चुनाव का लाइव अपडेट.
10.32 AM: नवाज शरीफ सरगोधा और लाहौर से चुनाव जीते.
10.30 AM: पेशावर से चुनाव जीते इमरान खान. रावलिपंडी NA56 सीट से मिली जीत.
10.23 AM: पाकिस्तानः इमरान खान ने हार स्वीकार की.
10.20 AM: पाक चुनाव अब तक के नतीजेः PML(N)-130, PPP-35, MQM-8 और PTI-37.
10.15 AM: पाकिस्तानः रुझानों में नवाज शरीफ की पार्टी PML(N) सबसे आगे, इमरान खान की पार्टी PTI दूसरे नंबर पर.
09.54 AM: पाक चुनाव अब तक के नतीजे: PML(N)-126, PTI- 34, PPP-32, MQM- 8
08.10 AM:
NA-56 से भी जीते इमरान खान.
07.55 AM:
रुझानों में इमरान खान की पार्टी दूसरे नंबर पर.

Advertisement

07.40 AM: मियांवली-1 से भी जीते इमरान खान.
07.20 AM: नवाज शरीफ सरगोधा व लाहौर से जीते
07.13 AM: पाकिस्तान चुनाव में नवाज शरीफ की पीएमएलएन 126 सीटों पर आगे.
07.11 AM: इमरान खान की पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को 34 सीटों पर बढ़त.
07.10 AM: सत्तारूढ़ पीपीपी 32 सीटों पर आगे चल रही है.
07.08 AM: अन्‍य के खाते में 71 सीटें जाती हुई दिख रही हैं.

शनिवार 11 मई 2013
10.45 PM: पाकिस्तान चुनाव के रुझानों में किसी को बहुमत के आसार नहीं, नवाज़ शरीफ की पार्टी 112 सीटों पर आगे, सरगोधा से जीते खुद शरीफ.
10.40 PM: रुझानों में लगा इमरान को झटका, पार्टी 37 सीटों पर आगे, पेशावर से हुई जीत, जरदारी की पार्टी तीसरे नंबर पर.
10.19 PM: पाकिस्‍तान चुनाव: 2 सीटों के नतीजे आए, एक सीट PTI ने जीती, एक सीट PML (N) को.
08.55 PM: पाकिस्‍तान मतदान: अब तक जिन 12 सीटों के रुझान आए हैं उनमें इमरान खान की पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि नवाज शरीफ की पार्टी अभी 4 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब रही है.
08.41 PM: : पाकिस्‍तान मतदान: PTI चीफ इमरान खान सभी 4 सीटों पर आगे.
08.27 PM: पाकिस्‍तान मतदान: पेशावर, रावलपिंडी, मियांवली से PTI आगे.
08.21 PM: पाकिस्‍तान मतदान: सरगोधा से आगे चल रहे हैं नवाज शरीफ.
08.20 PM: पाकिस्‍तान मतदान: सियालकोट से PML (N) के प्रत्‍याशी आगे.
08.19 PM: पाकिस्‍तान मतदान: लाहौर से PTI के प्रत्‍याशी नवाज शरीफ आगे.
08.18 PM: पाकिस्‍तान मतदान: रावलपिंडी से PTI के शेख रसीद अहमद आगे.
08.17 PM: पाकिस्‍तान में मतदान खत्‍म, वोटों की गिनती जारी, रुझानों में इमरान की पार्टी 6 सीटों पर आगे. 08.15 PM: पाक मीडिया के मुताबिक वहां 54 फीसदी मतदान की खबर है.
07.27 PM: टी20 मुकाबला: मुंबई ने पुणे को 5 विकेट से हराया.
06.57 PM: पाकिस्‍तान: वोटों की गिनती शुरू, शुरूआती रुझानों में इमरान आगे.
06.30 PM: पाकिस्तान में वोटिंग खत्म होने के साथ शुरु हुई मतों की गिनती, नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टी में कड़ी टक्कर.
05.39 PM: पाकिस्तानः मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया. शाम छह बजे तक होगा मतदान.
05.22 PM:  पाकिस्तान में चुनावः मलाला ने लोगों से वोट डालने की अपील की.
04.20 PM:  पाकिस्‍तान में 3 बजे तक 25 फीसदी मतदान, 272 सीटों के लिए डाले जा रहे हैं वो‍ट.
03.49 PM: पाकिस्तान इलेक्शन कमिशन ने जानकारी दी कि पाकिस्तान में दोपहर तक हुई 25 फीसदी वोटिंग. दिन के अंत तक उम्मीद है कि 60 फीसदी वोटिंग होगी.
12.10 PM: पाकिस्तानः तीन घंटे में 4 ब्लास्ट, कराची में हुए 2 ब्लास्ट, पेशावर और क्वेटा में एक-एक ब्लास्ट.
11.38 AM: पाकिस्तान: कराची में बम धमाके के बाद पेशावर में भी धमाका, चार की मौत, 20 लोग घायल.
11.01 AM: कराचीः ANP के ऑफिस के पास बम ब्लास्ट, पांच लोगों की मौत.
06. 08 AM: पाकिस्तान में आज ऐतिहासिक आम चुनाव का मतदान, 272 संसदीय सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट. नवाज शरीफ, इमरान खान और आसिफ अली जरदारी की पार्टी में टक्कर.

Advertisement
Advertisement