पाकिस्तान ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है कि द्विपक्षीय संवाद प्रक्रिया बिना रुकावट के जारी रहनी चाहिए ताकि दोनों देश इस क्षेत्र की समृद्धि के लिए काम कर सकें.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा, 'हमारा मानना है कि संवाद प्रक्रिया बिना रुकावट के चलनी चाहिए और दोनों देशों को हमारे क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि लाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान पड़ोसी के तौर पर भारत के साथ अच्छे और शांतिपूर्ण संबंध रखने को लेकर प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान आरोप मढ़ने से भी दूर रहा है. हमने किसी भी समस्या का समाधान निकालने के लिए हमेशा स्थापित राजनयिक माध्यमों का इस्तेमाल किया.'
चौधरी ने कहा, 'नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान ने जिम्मेदाराना व्यवहार का परिचय दिया.'