पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का लापता विमान बुधवार को एबटाबाद के पास पटोला गांव में क्रैश हो गया है. हादसे में यात्रियों या क्रू मेंबर्स में से किसी की भी जान नहीं बची है और फिलहाल 36 शव बरामद कर लिए गए हैं. खबर के मुताबिक विमान PK-661 चितराल से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ था. पीआईए के प्रवक्ता डेनियल गिलानी ने आज तक को बताया कि विमान में मशहूर पाकिस्तानी सिंगर जुनैद जमशेद समेत 40 यात्री सवार थे और 4-5 क्रू मेंबर्स थे. पीटीआई के मुताबिक, तीन विदेशियों समेत विमान में सवार सभी 48 लोग इस हादसे में मारे गए.
इंजन में दिक्कत के चलते हुआ क्रैश
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'डॉन' की खबर के मुताबिक विमान में सवार किसी भी शख्स की जान नहीं बची है. इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में विमानन सचिव इरफान इलाही ने पुष्टि की है कि एटीआर-42 विमान में इंजन संबंधी दिक्कत आई थी. उन्होंने कहा, 'अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी, लेकिन हम जानते हैं कि विमान के इंजन में दिक्कत आई थी.'
विमान ने दोपहर 3.30 बजे चितराल से उड़ान भरी थी और वो 4.40 बजे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाला था.
नवाज शरीफ ने जताया दुख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्लेन क्रैश और यात्रियों की मौत पर दुख जताया है. शरीफ ने कहा कि इस दुर्घटना से पूरा देश दुखी है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. पीएम शरीफ ने यात्रियों के परिजनों को अपनों की तलाश में तुरंत मदद देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भेजे हैं.
एयरलाइन्स ने की हादसे की पुष्टि
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने प्रेस रिलीज जारी कर इस क्रैश पर दुख जताया है. प्रेस रिलीज में पीआईए ने बताया कि 40 यात्रियों को लेकर जा रहा PK-661 चितराल से इस्लामाबाद जाते समय कंट्रोल खोने की वजह से हादसे का शिकार हो गया. विमान की तलाश शुरू कर दी गई है.
पाकिस्तानी सिंगर भी थे सवार
हादसे के वक्त विमान में पाकिस्तानी सिंगर जुनैद जमशेद अपनी पत्नी के साथ सवार थे. दोनों विमान की सीट 27A और C पर थे. 52 वर्षीय जुनैद सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि एक टेलिविजन पर्सनैलिटी, फैशन डिजाइनर और गीतकार भी थे. इसके अलावा वो एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके थे.
विमान में चितराल के उपायुक्त ओसामा वराइच और तीन विदेशी नागरिक भी सवार थे.
शुरूआत में खबरें आ रही थीं कि विमान में 47 यात्री सवार हैं लेकिन पीआईए ने विमान में 40 यात्रियों के होने की पुष्टि की है.