पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने बुधवार को तालिबान से कहा कि वह एक महीने संघषर्विराम की घोषणा करे, ताकि शांतिवार्ता का मार्ग प्रशस्त हो सके. आतंकवादी संगठन तालिबान ने इस महीने के शुरू में शांतिवार्ता की पेशकश की थी.
मलिक ने यहां एक आधिकारिक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार तालिबान से वार्ता को तैयार है, बशर्ते वे संघषर्विराम की घोषणा करें और ‘उद्देश्यपूर्ण परिणाम’ हासिल करने के लिए एक जिरगा के लिए कुछ ईमानदार मौलवियों की नियुक्ति करें.
उन्होंने कहा, ‘पहले एक संघषर्विराम होना चाहिए और शांतिवार्ता उसके बाद ही हो सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘देश ने तालिबानीकरण खारिज कर दिया है. यह बहुसंख्यक की आवाज है. आगे आकर एक महीने के लिए संघषर्विराम की घोषणा करें और उसके बाद बातचीत करें.’