scorecardresearch
 

हैक हुआ PAK पत्रकार का ट्विटर अकाउंट, सुषमा स्वराज पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार और जियो न्यूज के संपादक हामिद मीर का ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को कथ‍ित तौर पर हैक हो गया.

Advertisement
X
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर की फाइल फोटो
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर की फाइल फोटो

Advertisement

पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार और जियो न्यूज के संपादक हामिद मीर का ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को कथ‍ित तौर पर हैक हो गया. दुखद बात यह रही कि इस अकाउंट से पाकिस्तान दौरे पर इस्लामाबाद पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की गई.

सुषमा के इस्लामाबाद पहुचंने के ठीक बाद हामिद मीर के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से कहा गया कि सुषमा स्वराज और नवाज शरीफ से करीबी रिश्ते हैं और वह यहां मजे करने के लिए आई हैं. हालांकि, इसके ठीक बाद हामिद मीर ने ट्वीट कर सफाई दी कि उनके ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया, लेकिन अब सब ठीक है. दिलचस्प बात यह भी है कि खबर लिखे जाने तक उन्होंने विदेश मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट को हटाया नहीं था.

Advertisement

हामिद ने ट्वीटर पर कथ‍ित तौर पर अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी और लिखा, 'मुझे हाल ही कई बार ट्विटर पासवर्ड रीसेट के रिक्वेस्ट मिले हैं. किसी ने मेरे अकाउंट को हैक करने की कोशिश की है.'

एक अन्य ट्वीट में पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा, 'मैंने अपना ट्विटर ईमेल बदल दिया है और पासवर्ड फिर से रीकवर कर लिया है. अल्लाह का शुक्र है.'

गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम इस्लामाबाद पहुंची हैं. इस्लामाबाद पहुंचकर विदेश मंत्री ने कहा कि पा‍किस्तानी प्रधानमंत्री और सरताज अजीज से बातचीत जरूरी है. दोनों देशों के रिश्ते आगे बढ़ाने पर बात होगी और आपसी संबंधों को आगे ले जाने की कोश‍िश होगी.

Advertisement
Advertisement