पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सक्कर शहर में आईएसआई के एक दफ्तर पर बुधवार शाम आत्मघाती हमलावरों ने धावा बोल दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए.
समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार विस्फोटक के साथ चार आतंकवादियों ने आईएसआई के दफ्तर पर हमला किया. एक हमलावर ने सक्कर की बैरक कोलोनी स्थित आईएसआई दफ्तर की दीवार से विस्फोटकों से लदे वाहन से टक्कर मार दी. दूसरा दफ्तर के अंदर घुस गया और भीतर सुरक्षा बलों के साथ उसकी गोलीबारी हुई. दो हमलावरों ने इमारत के भीतर खुद को उड़ा लिया.
हमले में दो लोगों की मौत और 40 से अधिक के घायल होने की सूचना दी गई है. पहले मीडिया की खबरों में कहा गया था कि हमले में सात लोग मारे गए हैं. अभी तक किसी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की है.