पाकिस्तान 2.2 करोड़ रुपये की लागत से एक सिख समाधि और एक हिंदू मंदिर की मरम्मत और उसके संरक्षण की योजना बना रहा है. ये दोनों ऐतिहासिक स्मारक लाहौर किले के पास हैं.
पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' की खबर के मुताबिक, भाई वस्ती राम की समाधि और झिंगार शाह सूथरा का मंदिर ऐसे दो स्मारक हैं, जिनकी मरम्मत की योजना बनाई गई है. भाई वस्तीराम महाराजा रणजीत सिंह के आध्यात्मिक गुरु थे और झिंगार शाह सूथरा मुगल बादशाह औरंगजेब के समय के भिक्षुक थे.
पंजाब पुराततव विभाग के अधिकारियों के हवाले से अखबार में कहा गया कि दोनों ही परियोजनाओं पर काम अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगा और यह काम साल 2016 में पूरा होगा.
भाई वस्ती राम की समाधि पूरी तरह संगमरमर से बनी है. यह समाधि सिख काल का एक खूबसूरत और अद्वितीय स्मारक है. झिंगार शाह सुथरा का मंदिर भी ऐतिहासिक महत्व रखता है.