scorecardresearch
 

नवाज शरीफ ने अमेरिका के सामने गाया पुराना राग, जॉन केरी से कहा- कश्मीर मामले में दें दखल

पाक पीएम नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भी कश्मीर का मुद्दा उठाने वाले हैं. उन्होंने सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों से अपील की है कि भारत को कश्मीर में कथित बर्बरताओं से रोका जाना चाहिए.

Advertisement
X
संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे पाक पीएम
संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे पाक पीएम

Advertisement

कश्मीर में तनाव को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका से मदद मांगी है. सोमवार को नवाज ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की. पाक पीएम ने कश्मीर में मानव अधिकारों के कथित उल्लंघन का मुद्दा उठाया और कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव को खत्म करने के लिए अमेरिका को दखल देना चाहिए.

पाकिस्तान ने जारी किया बयान
नवाज शरीफ की जॉन केरी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें लिखा है, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर में 107 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, हजारों घायल हैं और सरकार के स्तर पर मानवाधिकार का घोर हनन किया जा रहा है.'

'अपने पद का इस्तेमाल करे अमेरिका'
बयान के मुताबिक, शरीफ ने केरी से कहा कि उन्हें अभी तक 'राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का वो वादा याद है कि अमेरिका, पाकिस्तान और भारत के बीच के द्विपक्षीय विवादों और मुद्दों को हल करने में मदद करने के लिए अपनी भूमिका निभाएगा. शरीफ ने कहा, 'मैं अमेरिकी प्रशासन और विदेश मंत्री केरी से उम्मीद करता हूं कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने के लिए अपने पद का इस्तेमाल करेंगे.'

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे पाक पीएम
पाक पीएम नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भी कश्मीर का मुद्दा उठाने वाले हैं. उन्होंने सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों से अपील की है कि भारत को कश्मीर में कथित बर्बरताओं से रोका जाना चाहिए.

अमेरिका ने की उरी हमले की निंदा
गौरतलब है कि अमेरिका ने 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. उरी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 19 से ज्यादा घायल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement