scorecardresearch
 

पाक प्रधानमंत्री ने विनिवेश मंत्री को बर्खास्‍त किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ ने शुक्रवार को विनिवेश मंत्री गौस बक्स मेहर को बर्खास्‍त कर दिया हालांकि मेहर ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ ने शुक्रवार को विनिवेश मंत्री गौस बक्स मेहर को बर्खास्‍त कर दिया हालांकि मेहर ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है.

Advertisement

स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि मेहर को उनके पद से हटा दिया गया है क्योंकि वह हाल में सिंध प्रांत की विधान सभा में पारित सिंध स्थानीय सरकार अध्यादेश के खिलाफ थे.

कुछ खबरों में कहा गया है कि मेहर केन्द्र में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पीएमएल.क्यू के गठबंधन से नाखुश थे और वे पीएमएल-एन और पीएमएल-फंक्शनल के सम्पर्क में थे. मेहर के बेटे शहरयार ने पहले ही सिंध में गठबंधन सरकार में मंत्री पद छोड दिया था. मेहर पीएमएल-क्यू की सिंध इकाई के प्रमुख हैं.

Advertisement
Advertisement