मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर कार्रवाई का दिखावा कर रहे पाकिस्तान का सच एक बार फिर सबके सामने आ गया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है, 'हाफिज सईद साहिब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई केस नहीं है.'
पाकिस्तानी पीएम ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि हाफिज 'साहिब' के खिलाफ कोई केस नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती है.' पाक पीएम के इस बयान को लेकर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
भारत के गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है, 'हम अपने देश की रणनीति पाकिस्तान के बयानों के आधार पर तय नहीं करते हैं. हम हाफिज सईद को आतंकी मानते हैं. अगर पाक सरकार उसके खिलाफ कदम उठाती है तो अच्छा होगा, वरना हम तो उठाएंगे ही.'Pakistan mein koi case Hafiz Saeed sahab ke khilaaf nahi hai: Pakistan PM Shahid Khaqan Abbasi in an interview to a Pak TV channel. (file pic) pic.twitter.com/EeSP4U7v8m
— ANI (@ANI) January 17, 2018
भारत में केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि हाफिज सईद के आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के सबूत कई देशों के पास हैं. पाकिस्तान सरकार को भी इनकी जानकारी है, पर वे इससे आंख मूंदकर रहना चाहते हैं. जिस देश के पीएम के लिए हाफिज सईद साहिब हैं, उन्हें क्या सबूत दिए जाएं.'We won't decide our nation's strategy on basis of what Pakistan says. We consider Hafiz Saeed a terrorist. It will be good if Pakistan government takes action but even if they don't, we will: MoS Home Hansraj Ahir on Pakistan PM Shahid Abbasi statement on Hafiz Saeed pic.twitter.com/fIFo8B1eme
— ANI (@ANI) January 17, 2018
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने इस इंटरव्यू में कहा है, 'कार्रवाई उसके खिलाफ की जा सकती है, जिसके खिलाफ कोई केस दर्ज हो.' अब्बासी ने हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल के जवाब में यह कहा. कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी थी. हालांकि, पाक पीएम का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं होने जा रहा है. अब्बासी ने कहा, 'हमने हमेशा कहा है कि भारत के साथ बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं.'Plenty of evidence against terror activities of Hafiz Saeed have been collected by countries, it's all available with Pak govt but they want to turn a blind eye. For a PM for whom Hafiz Saeed is 'saheb' what evidence can anyone supply to him: Ram Madhav,BJP National Gen Secretary pic.twitter.com/Z191XsBSpH
— ANI (@ANI) January 17, 2018
भारत ही नहीं, पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने भी इस पर हैरत जताई है. उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान के पास हाफिज सईद के खिलाफ ठोस सबूत नहीं हैं तो उसे अंकरराष्ट्रीय बिरादरी से मदद मांगनी चाहिए.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने कड़ा रुख दिखाते हुए पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद रोक दी थी. अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कठोर और समुचित कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसके बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद के दो संगठनों के चंदा लेने पर रोक लगा दी थी. माना जा रहा था कि हाफिज पर पाक सरकार और भी शिकंजा कसेगी.International community has offered evidence & if Pakistan PM feels that there is no substantial evidence against Hafiz Saeed then he should talk to international community: Husain Haqqani, former Pak Diplomat pic.twitter.com/ckIlDSjIpf
— ANI (@ANI) January 17, 2018
हाफिज सईद पाकिस्तान की राजनीति में आने की कोशिश कर रहा है और भारत और अमेरिका ने इस पर भी ऐतराज जताया है. इससे पहले, हाफिज सईद को पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहाई मिल गई थी. भारत-अमेरिका ने इसका भी विरोध किया था. हाफिज के संगठनों पर हो रही कार्रवाई को इसी दबाव का नतीजा माना जा रहा था, लेकिन अब पाकिस्तान के अलग सुर देखने को मिल रहे हैं.
पाक पीएम अब्बासी ने जताया कि वह पाक की रक्षा मद में कटौती करने की अमेरिका की धमकियों से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ उनकी सेनाएं आतंक के खिलाफ मोर्चा ले रही हैं, ऐसे में अमेरिका की तरफ से ऐसे बयान परेशान करने वाले हैं.