पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की जल्द गिरफ्तारी की फिलहाल कोई संभावना नहीं हैं क्योंकि अभी कई प्रक्रियाएं बाकी हैं. सरकार में मौजूद सूत्रों का कहना है कि एनएबी द्वारा 62 वर्षीय अशरफ को गिरफ्तार करने के लिए कोई तत्काल कदम उठाने की संभावना नहीं है.
हालांकि मीडिया में आई खबरों में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की पीठ के हवाले से कहा गया था कि अशरफ और अन्य संदिग्धों को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया जाना है लेकिन लिखित आदेश में गिरफ्तारी के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है.
प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को तीन न्यायाधीशों की पीठ ने एनएबी को अशरफ तथा 20 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ रेंटल बिजली परियोजनाओं को लगाने में कथित रूप से भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया था.
पीठ ने अपने आदेश में अधिकारियों को जांच रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया था. पीठ ने अधिकारियों को अदालत में 17 जनवरी तक रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा. कैरा ने संवाददाताओं से कहा कि महाअभियोजक बिजली परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार संबंधी रिपोर्ट एनएबी को सौंपेगे जिसके बाद मामला दर्ज करने पर फैसला किया जाएगा.
कैरा ने कहा कि विधि विशेषज्ञों ने मुझसे कहा कि मामले को मंजूरी मिलने के बाद जवाबदेही अदालत इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी वारंट जारी करेगी. अगर उच्च अदालत जमानत नहीं देती है तो हम उसके अनुसार इस पर कदम उठाएंगे.