लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के फार्म हाउस में एक मोर को बिल्ली खा गई, जिसके बाद लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.
मीडिया की खबर में आज यह जानकारी दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के घर के लॉन में माली ने मंगलवार को मोर को मृत पाया, जहां पक्षी उन्मुक्त रूप से विचरते हैं. उन्होंने कहा कि मामले से पुलिस अधीक्षक अरशद को अवगत कराया गया, जिन्होंने घर पर तैनात पुलिसकर्मियों को तलब किया.
शुरू में अरशद ने घटना से इंकार किया और कहा कि उस वक्त काम पर तैनात नहीं रहने के लिए कुछ अधिकारियों को दंडित किया गया है. बहरहाल एक निलंबित सिपाही ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा कि पुलिस अधीक्षक ने कल 21 सिपाहियों को तलब किया.